RBI का बड़ा कदम : अब रुपये में होगा अंतरराष्ट्रीय आयात-निर्यात का भुगतान, बैंकों को दिए निर्देश
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अंतरराष्ट्रीय कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. आरबीआई ने रुपये में वैश्विक कारोबारी समुदाय की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए बैंकों को भारतीय मुद्रा में आयात एवं निर्यात के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने का सोमवार को निर्देश दिया. रिजर्व बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि बैंकों को यह व्यवस्था लागू करने के पहले उसके विदेशी मुद्रा विभाग से पूर्व-अनुमति लेना जरूरी होगा.
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री के हाथों करीब 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात गोरखपुरवासियों को दी जाएगी.
झांसी: इंटर की छात्रा का ब्लेड से रेता गला, 31 टांके लगे, आरोपी दोस्ती का बना रहा था दबाव
झांसी: एक युवक ने इंटरमीडिएट की छात्रा को सोमवार को मिशन चौराहे पर ब्लेड से हमला कर दिया. घायल छात्रा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने 31 टांके लगाए हैं. वहीं, छात्रा के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.
JEE Mains Result 2022: मेरठ के सौमित्र गर्ग ने किया यूपी टॉप, देश में 13वां स्थान
मेरठ: जिले के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Result 2022) में पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. सौमित्र गर्ग के परिजनों ने बताया कि देश में 14 बच्चों ने 100 में से 100 नंबर लाकर टॉप किया है, उनमें से एक सौमित्र गर्ग भी हैं. मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले सौमित्र की इस कामयाबी से सभी बेहद खुश हैं.
वसी खान ने रिंकू बनकर 3 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, अब शादी करने से कर रहा इनकार
गोंडा : जिले में एक युवती ने यूपी पुलिस के दारोगा पर धर्म छिपाकर व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. अब पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर वसी खान ने अपना धर्म छिपाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर वसी खान ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया था.