उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच की टिकट बिक्री शुरू, जानिए कितने में मिलेंगे टिकट - Indian Cricket Team

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच (india and south africa one day cricket match) के टिकट बिकने शुरू हो गए हैं. इन टिकटों की कीमत 1200 रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 2:39 PM IST

लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर को लखनऊ में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (One Day International Cricket in Lucknow) का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. 16 सितंबर से ऑनलाइन इनके टिकट मिलना शुरू हो गए हैं. अभी तो टिकट ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं, लेकिन बाद में टिकटों की बिक्री स्टेडियम के बाहर भी होगी. 2 और 3 अक्टूबर को अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में भी टिकट मिलेंगे. इन टिकटों की कीमत 1200 रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका (india and south africa one day cricket match) के बीच कोविड-19 से पहले मैच 15 मार्च 2019 को इकाना स्टेडियम में खेला जाना था. यह मैच रद कर दिया गया था. इसके बाद में आखिरकार अब वह मौका आया है. जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. इसके लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए लखनऊ में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने का यह पहला मौका होगा. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 1994 में एक टेस्ट मैच खेल चुकी है. इकाना स्टेडियम में 2018 में T20 मैच वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेला गया था. इसके अलावा इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम ने कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले खेले हैं. मगर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक दिवसीय मैच खेलने का यह पहला मौका होगा.

पढ़ें-नामीबिया से भारत पहुंचे 8 चीते, ग्वालियर में लैंड हुआ विशेष विमान


करीब 45 हजार टिकटों की बिक्री होगी, जो कि अब शुरू हो चुकी है. यह टिकट 1200 रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक की कीमत में बेचे जा रहे हैं. वीआईपी लॉन्ज में बैठने का मौका मिलेगा. इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) की खासियत यह है कि किसी भी ब्लॉक में बैठे दर्शक को मैच का नजारा साफ नजर आता है. बाकी स्टेडियम में लगी विशालकाय स्क्रीन मैच देखने के आनंद को दोगुना कर देते हैं.

पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़ा सब्जी पर पेशाब करने वाला मुस्लिम सब्जी विक्रेता, भेजा गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details