लखनऊ: 1 दिसंबर 2020 को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई. जिसके बाद लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कांति सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाली कांति पहली उम्मीदवार हैं.
इतने लोगों ने लिया नामांकन पर्चा
अधिसूचना जारी होने के बाद पहले दिन उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार लोगों ने और खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 लोगों ने नामांकन पत्र लिया है.
लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी कांति सिंह ने भरा पर्चा
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2020 के लिए लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कांति सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. कांति सिंह लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने वाली उम्मीदवार हैं.
लखनऊ में इन क्षेत्रों के लिए होगा नामांकन
लखनऊ खंड स्नातक तथा लखनऊ खंड शिक्षक के समस्त जनपद लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी एवं प्रतापगढ़ में निर्वाचन होने हैं. जिसके लिए लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार के कार्यालय में नामांकन कक्ष की स्थापना की गई है. जहां पर खंड स्नातक तथा खंड शिक्षक के लिए नामांकन प्रक्रिया की जाएगी. निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के बाद 15 नवंबर को खंड स्नातक तथा खंड शिक्षक के एमएलसी चुनाव के लिए कुल 20 लोगों ने निर्वाचन प्रपत्र प्राप्त किए. जिनमें से खंड शिक्षक के लिए 4 व खंड स्नातक के लिए 16 लोगों ने लिए नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए.
एमएलसी चुनाव का शेड्यूल
एमएलसी चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. 12 नवंबर तक नामांकन किए जाएंगे. 13 नवंबर को नामांकन प्रपत्र की जांच की जाएगी. 17 नवंबर तक नामांकन करने वाले अपना नाम वापस ले सकते हैं. 1 दिसंबर 2020 मंगलवार को मतदान किए जाएंगे. मतदान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक किए जाएंगे. 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. 7 दिसंबर से पहले निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.