लखनऊ: यूपी में सितंबर महीने में एक बार फिर बिजली संकट दिखने लगा है, जिसकी वजह से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दो घंटे, तहसील में डेढ घंटे और नगर पंचायत में भी डेढ घंटे तक बिजली कटौती (Increased power cuts in UP) शुरू हो गई.
ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग दो घंटा 19 मिनट बिजली की कटौती (Increased power cuts in UP) हुई और तहसील में लगभग डेढ घंटे की कटौती हुई. बुंदेलखंड में भी करीब दो घंटे की बिजली कटौती शुरू हो गई है. रात्रिकालीन कटौती भी शुरू हो गई.
यूपी में बिजली की मांग (Electricity demand in UP) दो दिन पहले लगभग 25,537 मेगावाट तक पहुंच गई थी. वहीं, बीते शनिवार की बात करें तो वह घटकर लगभग 23,513 मेगावाट रही. आने वाले समय में बिजली की डिमांड और बढ़ेगी. ऐसे में पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन (UP Power Corporation Management) को बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करना होगा, क्योंकि इस समय पावर एक्सचेंज पर पूरे देश में बिजली संकट की शुरुआत होने की वजह से बिजली बेचने वालों की संख्या कम है और बिजली खरीदने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से पावर एक्सचेंज सभी राज्यों को 8 से 10 फीसदी के हिसाब से बंटवारा कर देता है. टांडा की भी 110 मेगावाट की एक इकाई जो बंद थी, वह शुरू हो गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में लगभग 770 मेगावाट बिजली की उपलब्धता में बढ़ोतरी होगी. इससे काफी हद तक ग्रामीण और तहसील स्तर पर बिजली कटौती में कमी आएगी.