लखनऊ : विकास नगर थाना अंतर्गत मिर्जापुर सेक्टर एल में रहने वाले अधेड़ शिवकुमार राजपूत पुत्र प्यारी लाल ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घर से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची ने घर के गेट को तोड़कर शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि अधेड़ ने आत्महत्या 2 दिन पहले ही कर ली थी. घर का गेट बंद होने के कारण इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई. पुलिस ने शव के पास से शराब का 3 क्वार्टर भी बरामद किया है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृत शिवकुमार बीमार चल रहा था. शराब का अधिक सेवन करने लगा था. शिवकुमार को डॉक्टरों ने शराब पीने से कई बार मना किया लेकिन अधेड़ शराब पीने का आदी हो गया था. अंधेड़ घर में अकेले होने के कारण शराब पीने के बाद अवसाद में चला गया. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.