उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

रेस्पिरेटरी के सात सर्वश्रेष्‍ठ रिसर्च पेपर्स चुने गये, दो केजीएमयू की पासआउट छात्राओं के - चेस्ट फिजिशियन

केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग से एमडी पासआउट दो छात्राओं के शोध पत्रों को देश के सात सर्वश्रेष्‍ठ शोध पत्रों में स्‍थान मिला है. ये छात्राएं आगामी 4 से 6 सितम्‍बर तक बार्सिलोना (स्‍पेन) में होने वाली अंतर्राष्‍ट्रीय कॉन्‍फ्रेंस में अपने शोध पत्र प्रस्‍तुत करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2022, 3:05 PM IST

लखनऊ : केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग से एमडी पासआउट दो छात्राओं के शोध पत्रों को देश के सात सर्वश्रेष्‍ठ शोध पत्रों में स्‍थान मिला है. ये छात्राएं आगामी 4 से 6 सितम्‍बर तक बार्सिलोना (स्‍पेन) में होने वाली अंतर्राष्‍ट्रीय कॉन्‍फ्रेंस में अपने शोध पत्र प्रस्‍तुत करेंगी. नियमानुसार इनकी यात्रा में होने वाले व्‍यय के लिए भारत सरकार द्वारा प्रत्‍येक को 75 हजार रुपये का अनुदान (ट्रेवेल फैलोशिप) देकर सम्‍मानित किया जायेगा. इंडियन चेस्ट सोसाइटी के इतिहास में पहली बार एक ही संस्थान के दो छात्रों को इस अनुदान से सम्मानित किया गया है.

प्रत्येक वर्ष यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसाइटी (ईआरएस) की एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के लिये देश भर के शोधार्थियों के रिसर्च पेपर्स में से 7 पेपर्स को चुना जाता है, इन सातों पेपर्स के शोधार्थियों को सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए भारत सरकार यात्रा व्‍यय प्रदान कर उनका सम्‍मान करती है. इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 20,000 से अधिक प्रतिभागी हर वर्ष भाग लेते हैं. इस संगोष्ठी में श्वसन विशेषज्ञ एवं श्वसन चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम वैज्ञानिक और आधुनिक प्रगति को प्रस्तुत करने और चर्चा करने के लिए एकत्रित होते हैं. इस वर्ष 4 से 6 सितंबर के बीच ’बार्सिलोना’, स्पेन में आयोजित की जाएगी.

केजीएमयू की पासआउट छात्रा



इंडियन चेस्ट सोसाइटी जो देश के प्रख्यात चेस्ट फिजिशियन की संस्था है. यह गर्व की बात है कि रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के दो नए उत्तीर्ण एमडी छात्रों डाॅ. नंदिनी दीक्षित और डॉ. अंकिता मंडल के शोध को प्रतिष्ठित ईआरएस कांफ्रेंस में प्रस्तुति के लिए चुना गया था और दोनों को इस प्रतिष्ठित यात्रा अनुदान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि इस वर्ष डिपार्टमेन्ट ऑफ रेस्पिरेटरी मेडिसिन से कुल 3 शोध पत्रों को ईआरएस में प्रस्तुत करने के लिए चुना गया है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा उपचुनाव के बाद पहली बार सीएम योगी कल जाएंगे आजमगढ़, ये है कार्यक्रम

इंडियन चेस्ट सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि डॉ. नंदिनी दीक्षित, विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त, डॉ. अंकिता मंडल, डॉ. अजय कुमार वर्मा के निर्देशन में शोध कार्य किया है. विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त व समस्त चिकित्सकों ने दोनों छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. केजीएमयू के कुलपति ने एक बार फिर रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की तरीफ करते हुए दोनों प्रतिभागी रेजिडेंट चिकित्सकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details