उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कभी बूढ़ी नहीं होगी सपा, युवाओं को इसे आगे लेकर जाना है: मुलायम सिंह यादव - mulayam singh addressed the youth

समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में मंच पर मौजूद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने तमाम युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब आपको ही समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाना है.

etv bharat
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव.

By

Published : Jan 18, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 3:09 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में मंच पर मौजूद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने तमाम युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब आपको ही समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाना है. पार्टी में जो बुजुर्ग नेता हैं, अब वे सिर्फ पांच या 10 साल तक पार्टी के साथ हैं. पार्टी का भविष्य आपके हाथ में है.

युवाओं को संबोधित करते सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी नहीं होगी, क्योंकि उसके साथ हजारों युवा जुड़े हुए हैं, जो पार्टी को आगे ले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- बलिया के छात्र-छात्राओं ने किया कमाल, पीएम से मिलकर पूछेंगे सवाल

देश को शक्तिशाली बनाने वाले तीन लोग हैं किसान, नौजवान और व्यापारी. उन्होंने कहा कि लोकसभा में मैंने भाषण देकर यह बता दिया है कि जब यह तीन लोग मजबूत होंगे, तभी देश शक्तिशाली होगा. किसान पैदावार करेगा, नौजवान संघर्ष करेगा, व्यापारी का व्यापार अच्छा होगा तो देश शक्तिशाली होगा. इन तीनों को सुविधा दी जानी चाहिए. मुलायम के भाषण के बाद युवाओं ने मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.

Last Updated : Jan 18, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details