उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ : बड़े मंगलवार को हनुमान मंदिर में लगे जयकारे - lucknow latest news

लखनऊ में बड़े मंगलवार के मौके पर हनुमान सेतु मंदिर पर भक्तों की काफी भीड़ रही. बीते दो वर्ष से कोरोना के चलते भंडारे बेहद कम हुए थे. इस बार ज्येष्ठ माह में पांच बड़े मंगलवार पड़ रहे हैं. बड़े मंगल पर बड़ी संख्या में भक्त बजरंग दल के दर्शन भी कर रहे हैं.

etv bharat
लखनऊ हनुमान सेतु मंदिर

By

Published : May 17, 2022, 2:48 PM IST

Updated : May 17, 2022, 7:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बड़े मंगलवार के मौके पर हनुमान सेतु मंदिर पर भक्तों की काफी भीड़ रही. बीते दो वर्ष से कोरोना के चलते भंडारे बेहद कम हुए थे. इस बार ज्येष्ठ माह में पांच बड़े मंगलवार पड़ रहे हैं. बड़े मंगल पर बड़ी संख्या में भक्त बजरंग दल के दर्शन भी कर रहे हैं. लखनऊ की प्रख्यात मंदिर हनुमान सेतु में मंगलवार को काफी भीड़ देखी गई. मंदिर के पंडित के मुताबिक सुबह के समय मंदिर में कम लोग थे लेकिन 9 बजे के बाद लगातार मंदिर में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

हनुमान सेतु मंदिर में बड़े मंगल को लेकर विशेष सजावट की गई है. पहले बड़े मंगल पर 75 हजार लड्डू प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा. सोमवार रात 12 बजे मंदिर के कपाट खुलने के साथ मंगला आरती हुई. शाम को एक बार फिर से मंगला आरती होगी. लगातार भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं. मंदिर में लगातार सुंदरकांड का पाठ चल रहा है. मंदिर के बाहर समाजसेवियों ने भक्तो के लिए भंडारे और प्याऊ की व्यवस्था की है.

हनुमान मंदिर में लगे जयकारे

इसे भी पढ़े-राजधानी में मोबाइल भंडारे से भक्तों के बीच प्रसाद वितरित

पहला मंगल 17 मई, दूसरा बड़ा मंगल 24 मई, तीसरा 31 मई, चौथा 6 जून और पांचवां व अंतिम बड़ा मंगल 14 जून को पड़ेगा. भंडारों की संख्या चौथे और पांचवें मंगलवार पर और अधिक बढ़ने का अनुमान है. हनुमान सेतु मंदिर के पंडित ने बताया कि मंदिर में लगातार भक्तों का आना जाना लगा हुआ है. मंदिर के चार कपाट है. मुख्य द्वार समेत अन्य द्वार को बंद कर दिया गया है. पिछला गेट तैयार किया गया है. वहीं पर पुलिस बल तैनात है और एंट्री गेट पिछले द्वार को ही बनाया गया है.

मंदिरों में पुलिस बल तैनात हैं. इसके साथ ही कुछ वॉलिंटियर्स को भी मंदिर के अंदर देखरेख के लिए लगाया क्या ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो या भगदड़ न हो. महिला और पुरुष दोनों की अलग-अलग लाइन तैयार की गई है. एक सिक्वेंस में भक्त मंदिर के अंदर जा रहे हैं और बजरंगबली का दर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा बहुत सारे भक्त ऐसे भी हैं जो मंदिर परिसर के अंदर बैठकर ही सुंदर कांड पढ़ रहे हैं. मंदिर में बजरंगबली का दर्शन करने आए भक्तों ने कहा कि पूरे दो साल बाद इस तरह का भव्य मंगल कार्यक्रम आयोजित हुआ है. आज के दिन अगर कोई व्यक्ति लखनऊ में है तो वह भूखा नहीं रहेगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : May 17, 2022, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details