लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही प्रदेश के मदरसों को लेकर बनी विनियमावली में संशोधन करने जा रही है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madrasa Education Council) ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाने का फैसला किया है. बैठक में प्रदेश के मदरसों से जुड़े शिक्षाविदों को आमंत्रण भेजा गया है. मदरसा बोर्ड कि यह अहम बैठक मंगलवार को इंदिरा भवन में आयोजित होगी. जिसकी अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद करेंगे.
मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि मुसलमान के बच्चों के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप हो. जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madrasa Education Council) लगातार मदरसों के बच्चों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम को बढ़ावा दे रहा है. इसी के चलते मदरसा विनियमावली 2016 में संशोधन की आवश्यकता है. इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें मदरसों से जुड़े शिक्षाविद मौजूद रहेंगे.