उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

टिकट का आवेदन न लें, निकाय चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बनाएं प्रभारी - निकाय चुनाव

भारतीय जनता पार्टी की निकाय चुनाव को लेकर हो रही महत्वपूर्ण बैठक में सभी चुनाव प्रभारियों को कहा है कि वह कार्यकर्ताओं से टिकट देने का आवेदन न लें. इसके अतिरिक्त वह सामंजस्य बनाएं, ताकि पार्टी में सही व्यक्ति चुनाव लड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 3:59 PM IST

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की निकाय चुनाव को लेकर हो रही महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सभी चुनाव प्रभारियों को कहा है कि वह कार्यकर्ताओं से टिकट देने का आवेदन न लें. इसके अतिरिक्त वह सामंजस्य बनाएं, ताकि पार्टी में सही व्यक्ति चुनाव लड़े. इसके अलावा तय किया गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी 2000 वार्डों में अलग-अलग प्रभारी बनाए जाएंगे, जो पूरे चुनाव अभियान का संचालन करेंगे. टिकट वितरण में भी इनका प्रमुख योगदान होगा.

भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. महेंद्र सिंह, पंकज सिंह, केपी मलिक, असीम अरुण, अमित अग्रवाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जसवंत सैनी, रामनरेश अग्निहोत्री, महेश गुप्ता, ब्रजेश पाठक, अश्वनी त्यागी, धर्मपाल सिंह, गोपाल अंजान, जयवीर सिंह, राजेश चौधरी, कपिल देव अग्रवाल, हरीश शाक्य, लक्ष्मी नारायण, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, जितिन प्रसाद, केशव प्रसाद मौर्य, अरुण सक्सेना जैसे बड़े नेता जिलों में प्रभारी बनाए गए हैं. इनके अलावा सह प्रभारी और संयोजक भी लगा दिए गए हैं. सभी के नामों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर दी गई है. इनमें से अधिकांश लोग बैठक में शामिल थे. इस बैठक को मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित किया है.

यह भी पढ़ें : गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, बीजेपी ने अमन गिरी और सपा ने विनय तिवारी को बनाया उम्मीदवार

बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा टिकट वितरण के आवेदन लेने को लेकर था. जिसमें कहा गया है कि वह कार्यकर्त्ता से आवेदन लेकर उनको टिकट का आश्वासन कदापि न दें. कहा गया कि जिले के प्रभारी सभी वार्ड में अलग अलग प्रभारी बनाएं. साथ यह भी तय किया जाए कि मतदाता सूची पर ख़ास नजर रखी जाएगी. नए नाम तत्काल जोड़े जाएं. 18 साल से अधिक उम्र के सभी वोटर जोड़े जाएं. बैठक शाम तक जारी रहेगी. जिसमें अलग क्षेत्र के पदाधिकारियों से बात की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मिशन निरामया अभियान का शुभारंभ, सीएम योगी बोले- भारत में पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ाने की जरूरत

Last Updated : Oct 8, 2022, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details