लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की निकाय चुनाव को लेकर हो रही महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सभी चुनाव प्रभारियों को कहा है कि वह कार्यकर्ताओं से टिकट देने का आवेदन न लें. इसके अतिरिक्त वह सामंजस्य बनाएं, ताकि पार्टी में सही व्यक्ति चुनाव लड़े. इसके अलावा तय किया गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी 2000 वार्डों में अलग-अलग प्रभारी बनाए जाएंगे, जो पूरे चुनाव अभियान का संचालन करेंगे. टिकट वितरण में भी इनका प्रमुख योगदान होगा.
भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. महेंद्र सिंह, पंकज सिंह, केपी मलिक, असीम अरुण, अमित अग्रवाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जसवंत सैनी, रामनरेश अग्निहोत्री, महेश गुप्ता, ब्रजेश पाठक, अश्वनी त्यागी, धर्मपाल सिंह, गोपाल अंजान, जयवीर सिंह, राजेश चौधरी, कपिल देव अग्रवाल, हरीश शाक्य, लक्ष्मी नारायण, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, जितिन प्रसाद, केशव प्रसाद मौर्य, अरुण सक्सेना जैसे बड़े नेता जिलों में प्रभारी बनाए गए हैं. इनके अलावा सह प्रभारी और संयोजक भी लगा दिए गए हैं. सभी के नामों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर दी गई है. इनमें से अधिकांश लोग बैठक में शामिल थे. इस बैठक को मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित किया है.
यह भी पढ़ें : गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, बीजेपी ने अमन गिरी और सपा ने विनय तिवारी को बनाया उम्मीदवार