उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: आवासीय कॉलोनी में बन रहा अवैध गेस्ट हाउस, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - lda vice president shivakant dwivedi

राजधानी लखनऊ के रतन खंड शारदा नगर अंतर्गत आवासीय कॉलोनी में अवैध गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है. एलडीए के वीसी को शिकायत पत्र भेजने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

etv bharat
निर्माणाधीन अवैध गेस्ट हाउस.

By

Published : Feb 22, 2020, 11:45 AM IST

लखनऊ: रतन खंड शारदा नगर स्थित आवासीय कॉलोनी में करीब 20 कमरों का गेस्ट हाउस अवैध तरीके से बन रहा है. इस गेस्ट हाउस में अवैध तरीके से बेसमेंट का निर्माण कर दिया गया है. कई बार मुख्यमंत्री से लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी तक को शिकायती पत्र भेजा गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

शिकायत के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध निर्माण

लगातार जारी है अवैध निर्माणों का सिलसिला

गेस्ट हाउस के साथ-साथ इस इलाके में अन्य जगह भी अवैध तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है. बीते वर्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने एलडीए को फटकार लगाने के बाद यह कहा था कि एलडीए जब एक बार किसी अवैध निर्माण को सील करें तो फिर इस बात को सुनिश्चित करे कि उसके बाद और कोई निर्माण न होने पाए. इसके बावजूद राजधानी के रतन खंड शारदा नगर योजना प्लॉट नंबर 1/137 में यह अवैध निर्माण काफी समय से चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन चार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज

अभी-अभी यह प्रकरण मेरे संज्ञान में आपके माध्यम से आया है. मुझे जानकारी नहीं थी, जिन्होंने अवैध तरीके से निर्माण कराया है उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-शिवाकांत द्विवेदी, एलडीए उपाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details