उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

निशानदेही के सात दिन के भीतर ध्वस्त होंगे अवैध निर्माण, मंडलायुक्त ने दिए यह निर्देश - निशानदेही पर अवैध निर्माण ध्वस्त होंगे

राजधानी में जहां जहां भी अवैध प्लाटिंग हो रही है, एलडीए की निशानदेही के सात दिन के भीतर इनके अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे और प्लॉटिंग को बढ़ने से रोका जाएगा. इस संबंध में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 14, 2022, 9:11 PM IST

लखनऊ : राजधानी में जहां जहां भी अवैध प्लाटिंग हो रही है, लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की निशानदेही के सात दिन के भीतर इनके अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे और प्लॉटिंग को बढ़ने से रोका जाएगा. मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शुक्रवार को मोहनलालगंज में ऐसी कई अवैध प्लाॅटिंग को निरीक्षण में देखा. इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि पूरे जिले में जहां-जहां भी अवैध प्लाॅटिंग हो रही है वहां पर साइट की निशानदेही करें. नोटिस देने के सात दिन के भीतर ही अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाए. इसके साथ ही अवैध प्लाटिंग में प्लॉटों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जाए.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब मोहनलालगंज के दौरे पर थीं. जहां उन्होंने खेतों के बीच में अवैध प्लाॅटिंग के नजारे देखे और इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. डॉ रोशन जैकब अब इसी तरह से अलग-अलग तहसीलों में जाकर अवैध प्लॉटिंग का निरीक्षण करके लखनऊ विकास प्राधिकरण को जरूरी दिशा निर्देश जारी करेंगी.



10 करोड़ की व्यावसायिक जमीन अतिक्रमण मुक्त :कानपुर रोड के सेक्टर-डी-1 में व्यावसायिक पार्किंग को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि कानपुर रोड के सेक्टर-डी-1 में प्राधिकरण की व्यावसायिक पार्किंग है. इस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके अतिक्रमण कर लिया गया था. उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा अतिक्रमण हटाकर पार्किंग को खाली कराये जाने के सम्बंध में निर्देश दिये गए थे. अधिशासी अभियंता केके बंसला के नेतृत्व में प्राधिकरण पुलिस बल व क्षेत्रीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध कब्जे को ध्वस्त करके जमीन खाली करा ली गयी. जोनल अधिकारी ने बताया कि खाली करायी गई पार्किंग का क्षेत्रफल लगभग 2400 वर्ग मीटर है और इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें : लेवाना अग्निकांड के डेढ़ माह बाद एक भी अवैध होटल बंद नहीं करा सका LDA

ABOUT THE AUTHOR

...view details