लखनऊ : तिर्वा से भाजपा के विधायक कैलाश सिंह राजपूत के कानपुर रोड स्थित प्लॉट पर बिना नक्शा पास करवाए अवैध कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया गया है. इस अवैध निर्माण की तरफ एलडीए का बुलडोजर नहीं आया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक अपने प्रभाव का उपयोग कर पड़ोस के प्लॉट पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. कानपुर रोड पर खजाना कॉम्प्लेक्स के पास यह अवैध निर्माण तेजी से किया जा रहा है. पड़ोसी का आरोप है कि अपने कॉम्प्लेक्स को और भव्य रूप देने के लिए एलडीए के अफसरों से मिलकर उनके भूखंड का समायोजन भी अपने लोगों के नाम पर कराना चाह रहे हैं.
बाबा के बुलडोजर का भाजपा के विधायकों को डर नहीं है. इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी के कन्नौज के तिर्वा से विधायक कैलाश सिंह राजपूत के प्लॉट पर अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है. कानपुर रोड योजना का प्लॉट नंबर ए-1/225 लखनऊ विकास प्राधिकरण के कागजों में विधायक कैलाश सिंह राजपूत के नाम पर दर्ज है. यह एक आवासीय भूखंड है. जिस पर किसी तरह का कमर्शियल निर्माण नहीं करवाया जा सकता है. इसके बावजूद बिना सेटबैक छोड़े (रिक्त छोड़े जाने वाली भूमि) और मानकों का पालन किए बिना चार मंजिला अवैध निर्माण किया जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सूत्रों का कहना है कि इस निर्माण का किसी भी तरह का कोई नक्शा पास नहीं है. बावजूद इसके अब तक इस पर कोई कार्रवाई ना होना लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों की सक्रियता पर सवाल उठा रहा है.