उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अगर पीते हैं अधिक पानी तो पथरी की संभावनायें कम, जानिये क्या कहते हैं डाॅक्टर

By

Published : Jul 9, 2022, 7:22 PM IST

सिविल अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 80 प्रतिशत पथरी कैल्शियम के कारण बनती है. मौजूदा वक्त में पहले की तरह शुद्ध चीजें नहीं रह गई हैं, लोग बाहर के खान-पान के पीछे भाग रहे हैं.

सिविल अस्पताल
सिविल अस्पताल

लखनऊ : आज के समय में पथरी एक आम बीमारी हो गई है. 10 में से चार लोगों को हो रही है. पेट, पित्त की थैली और किडनी में पथरी होती है. सिविल अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 80 प्रतिशत पथरी कैल्शियम के कारण बनती है. मौजूदा वक्त में पहले की तरह शुद्ध चीजें नहीं रह गई हैं, लोग बाहर के खान-पान के पीछे भाग रहे हैं. पथरी की समस्या उन लोगों को ज्यादातर होती है जो रोज बाहर के तेल मसाले वाली चीजें खाते हैं.

डॉ. आनंद बताते हैं कि पथरी बनने का कारण कम पानी पीना है. जो व्यक्ति रोजाना 3 से 5 लीटर पानी पीता है. उसे जल्दी कोई भी रोग नहीं होता है क्योंकि आधी बीमारी कम पानी पीने के कारण होती है. जिसमें से एक पथरी भी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 300 मरीज आते हैं. जिसमें से तीन चार मरीज ऐसे होते हैं जिनका ऑपरेशन होना रहता है. जिन्हें पथरी से बहुत ज्यादा दिक्कत होती है. अगर पथरी किडनी या अन्य जगह है तो वह दवाई से गलाई जा सकती है. पित्त की थैली में पथरी होने पर ऑपरेशन करना पड़ता है. इसके लिए कोई और उपाय नहीं है.

बातचीत करतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला



उन्होंने बताया कि कैल्शियम स्टोन सबसे कॉमन प्रकार है. यह कैल्शियम ऑक्सलेट (सबसे आम), फॉस्फेट या मेलिएट के मेल से बने हैं. इसको नियंत्रण में करने के लिए आपको आलू, मूंगफली, चॉकलेट, चुकंदर और पालक की मात्रा कम करनी होगी.

खान पान पर देना होगा विशेष ध्यान :डॉ. आनंद ने बताया कि अगर आपको पथरी है तो आपको अपनी दिनचर्या पर ज्यादा ध्यान देना होगा. दिनचर्या के हिसाब से ही सो कर उठें, योग करें, समय से नाश्ता व भोजन करें. बाहर का खाना बिल्कुल भी न खाएं. जितना हो सके तला भुना कम खायें. मैदा युक्त समान बिल्कुल भी न खायें. युवाओं को अपने खानपान का विशेष ख्याल रखना होगा. ज्यादा से ज्यादा पानी पियें. इसके अलावा आप वज्रासन, पश्चिमोत्तानासन, बालासन, कपालभाति और प्राणायाम कर सकते हैं.


यूरिक एसिड स्टोन :यह महिलाओं के मुकाबले में पुरूष में अधिक पाया जाता है. जो लोग कीमोथेरेपी और गाउट की समस्या से जूझ रहे हैं उनमें यह बहुत ही कॉमन है. जब मूत्र में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है तो इस प्रकार के स्टोन बनते हैं.

स्ट्रूवाइट स्टोन : यह ज्यादातर महिलाओं में होता है. जिनको मूत्र-पथ से संक्रमण होता है. इनका आकर बड़ा हो सकता है. यह मूत्र में बाधा डाल सकते हैं.

सिस्टीन स्टोन :इस स्टोन के मामले बहुत ही कम हैं. यह स्टोन महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही पाए जाते हैं.

पथरी होने के कारण
- कम पानी पीने की आदत.
- वंशानुगत पथरी.
- मूत्रमार्ग में संक्रमण होना या रुक जाना.
- बाहर का खाना रोज खाना.
- दवाई का साइड इफेक्ट होना.
- विटामिन 'सी' या कैल्शियम वाली दवाओं का अधिक सेवन करना.
- हाइपर पैराथायराइडिज्म की तकलीफ होना.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव: शिवपाल यादव NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को देंगे वोट

लक्षण
- पीठ या शरीर के बगल का हिस्सा
- पेट में अचानक दर्द
- उल्टी या मतली
- खून या बार–बार पेशाब आना
- अधिक पसीना आना

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details