लखनऊ: राजधानी में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने आधी आबादी को भरपूर सम्मान और सहभागिता दी है. अगर महिलाएं नेतृत्व करेंगी तो देश तरक्की करेगा. भाजपा में महिलाओं का सम्मान किया गया और उन्हें सहभागिता दी गई है. राजनीति के एजेंडे की धुरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला है. आज आत्मनिर्भर भारत लोगों के सामने मिसाल बन रहा है.
संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला मोर्चा के सदस्यों के पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण लेने के बाद महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत काम किया है. उनके प्रयासों से सीख लेकर आप सबको आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में जितनी भी योजनाएं बनाई गई हैं, वह गरीब महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. किसानों को ध्यान में रखकर भी योजनाएं बनी हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो भी काम देश में हो रहा है, वह बदलते भारत की तस्वीर पेश कर रहा है. गरीब अपनी बदहाली से निकल कर के समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि महिला समाज का नेतृत्व करने वाली होंगी तो समाज भी काफी आगे जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि पहली बार सुप्रीम कोर्ट में तीन महिला जजों की नियुक्ति हुई है. कई राज्यों की राज्यपाल भी महिलाएं बनी हैं. मोदी सरकार में हर जगह महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया गया है. देश की रक्षा मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमन को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी, जो अब वित्त मंत्री हैं.
लखनऊ में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि स्वाभाविक तौर पर अगर नेतृत्वकर्ता के रूप में महिलाएं सामने होंगी तो देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पहले साढ़े 4 साल के कार्यकाल के दौरान महिला सुरक्षा, महिला सम्मान को ध्यान में रखकर कई कदम उठाए गए हैं. आधी आबादी को आगे बढ़ाना ही सरकार का मकसद है. महिलाओं को त्रिस्तरीय पंचायत में आरक्षण देने की व्यवस्था की गई है और इस प्रक्रिया को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा, इस दिशा में भी और काम किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि महिला मोर्चा के पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वह आधी आबादी को आगे लाने का काम करें और उनके अनुसार कार्यक्रम बनाकर उनको आगे लाने का प्रयास करें. महिला मोर्चा की सदस्य भाजपा को और अधिक मजबूती देने में अपना योगदान दे सकती हैं.
ये भी पढ़ें- किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किशोरी के मां-बाप को किया नजरबंद, मामला दबाने का आरोप
सीएम योगी ने कहा कि मिशन शक्ति में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान और स्वावलंबन के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस अभियान में कई विभागों को जोड़ा गया है. पहले प्रदेश में महिलाओं की पुलिस में भर्ती नहीं होती थी. आज 30 हजार महिला पुलिस कर्मी हैं. प्रदेश में आंगनबाड़ी और आशा बहुओं की बड़ी आबादी है. इनका मानदेय 2019 में बढ़ाया गया था और अब भी बढ़ाया गया है. महिला मोर्चा में महिलाओं को जोड़ने का अभियान चलाएं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला मोर्चा सभी महिला मेयर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य सभी को जोड़कर संगठन खड़ा करें. सीएम ने कहा कि देखना होगा कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का संगठन बड़ा है या महिलाओं का संगठन. महिला मोर्चा के इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन, प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य सहित तमाम नेता उपस्थित रहे.