लखनऊ : विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के नेता संजय लाठर ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए अपनी शादी होने का राज खोल दिया. संजय लाठर ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की यह परंपरा है कि अगर कोई सरकारी नौकरी में न हो तो उसकी शादी होना मुश्किल हो जाती है. इस पर अन्य सदस्यों ने उनसे पूछा कि अगर ऐसा है तो उनकी शादी कैसे हो गई. लाठर ने कहा कि उनके पिता ने उनको डेढ़ सौ बीघा जमीन दी थी. यही एक वजह थी जिसकी वजह से उनकी शादी हो सकी.
विधान परिषद में उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. युवा बेहाल हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा के पर्चे आउट हो जाते हैं. परिणाम आता नहीं है. इस वजह से नौकरियां मिल नहीं पा रही हैं. पिछले कई साल से पुलिस में भर्तियां नहीं निकली हैं. इस वजह से सरकार को इस दिशा में सोचने की जरूरत है.