लखनऊ : अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर मां कृष्णा पटेल और बेटी अनुप्रिया पटेल की आपसी लड़ाई खुलकर सामने आ गई. कृष्णा पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वहीं अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं. सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने को लेकर कार्यक्रम स्थल की अनुमति पर दोनों पक्षों में विवाद उठा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान अनुप्रिया ने अपने नाम करा लिया तो मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल को यह बात नागवार गुजर गई. इसको लेकर मां कृष्णा पटेल ने बेटी अनुप्रिया पटेल को जमकर खरी-खोटी सुनाई. यहां तक कह डाला अगर वह मेरे सामने आ जाए तो उसको दो चांटे लगाऊं.
अपना दल (कमेरावादी) का राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि आज अनुप्रिया ने जो गंदगी की है वह माफ करने लायक नहीं है. किसी ने सच ही कहा है कि विश्वास एक बार करना चाहिए माफ सौ बार कर देना चाहिए, लेकिन आज अनुप्रिया की गलती माफ करने लायक नहीं है. ये कहां से उसने सीखा, इसका अंदाजा मुझे नहीं है और न मेरे संस्कार हैं. जबसे चुनाव हुआ है मेरे घर में पुलिस बैठी है. मेरे बच्चों को यातनाएं दी जा रही हैं. अनुप्रिया की वजह से पुलिस प्रशासन ने दामाद, ननिहाल, ददिहाल सब जगह पुलिस भेजी हुई है. कोई अगर ऊंचाइयों पर जाता है तो समाज का काम करता है, गरीबों की मदद करता है. मेरे सामने अगर आ जाए मैं दो चांटे लगा दूं.