उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बनेगा 50 बेड का आईसीयू

By

Published : Jul 10, 2021, 11:58 AM IST

लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मरीजों को अब वेंटिलेटर के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यहां नई इमरजेंसी के साथ-साथ आईसीयू भी बनेगा.

राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ

लखनऊ: राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (ram manohar lohia institute of medical sciences lucknow) में गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी. वेंटीलेटर के लिए मरीजों को जल्द ही दूसरे अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. यहां हॉस्पिटल ब्लॉक में नई इमरजेंसी के साथ-साथ आईसीयू भी बनाया जाएगा.

लोहिया संस्थान में गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत


लोहिया संस्थान में कुल 40 विभाग हैं. यहां के मुख्य ब्लॉक में 350 बेड हैं, जबकि हॉस्पिटल ब्लॉक में 400 बेड हैं. साथ ही शहीद पथ कैम्पस में 200 बेड की व्यवस्था है. अस्पताल में कुल 48 इमरजेंसी बेड हैं. यहां हर रोज 300 से 400 गंभीर रोगी इलाज के लिए आते हैं. इसमें 15 से 20 फीसदी को वेंटीलेटर सपोर्ट की आवश्यकता होती है. निदेशक डॉ सोनिया नित्यानंद के मुताबिक हॉस्पिटल ब्लॉक में दो मंजिला इमरजेंसी के अलावा 50 बेड का आईसीयू भी बनेगा.

राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक अभी कुल 165 बेड वेंटीलेटर सपोर्टेड हैं. यह संख्या कोविड अस्पताल को मिलाकर है. वहीं अस्पताल में सेंट्रल आईसीयू 14 बेड का ही है. ऐसे में इमरजेंसी में आए गंभीर मरीजों को भटकना पड़ता है. लिहाजा, 50 बेड का आईसीयू और बनाने का फैसला किया गया है. सब कुछ सही रहा तो एक महीने में आईसीयू बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी के दलित प्रेम और महिला सुरक्षा की पोल खुली: मायावती

हॉस्पिटल ब्लॉक में अब तीन फार्मेसी काउंटर बनाए गए हैं. हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड से इन्हें संचालित किया जाएगा. इन पर करीब 3000 किस्म की दवाएं और सर्जिकल सामान बाजार से 60 फीसदी कम दाम पर उपलब्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details