लखनऊ: राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (ram manohar lohia institute of medical sciences lucknow) में गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी. वेंटीलेटर के लिए मरीजों को जल्द ही दूसरे अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. यहां हॉस्पिटल ब्लॉक में नई इमरजेंसी के साथ-साथ आईसीयू भी बनाया जाएगा.
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बनेगा 50 बेड का आईसीयू - राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ
लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मरीजों को अब वेंटिलेटर के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यहां नई इमरजेंसी के साथ-साथ आईसीयू भी बनेगा.
लोहिया संस्थान में कुल 40 विभाग हैं. यहां के मुख्य ब्लॉक में 350 बेड हैं, जबकि हॉस्पिटल ब्लॉक में 400 बेड हैं. साथ ही शहीद पथ कैम्पस में 200 बेड की व्यवस्था है. अस्पताल में कुल 48 इमरजेंसी बेड हैं. यहां हर रोज 300 से 400 गंभीर रोगी इलाज के लिए आते हैं. इसमें 15 से 20 फीसदी को वेंटीलेटर सपोर्ट की आवश्यकता होती है. निदेशक डॉ सोनिया नित्यानंद के मुताबिक हॉस्पिटल ब्लॉक में दो मंजिला इमरजेंसी के अलावा 50 बेड का आईसीयू भी बनेगा.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी के दलित प्रेम और महिला सुरक्षा की पोल खुली: मायावती
हॉस्पिटल ब्लॉक में अब तीन फार्मेसी काउंटर बनाए गए हैं. हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड से इन्हें संचालित किया जाएगा. इन पर करीब 3000 किस्म की दवाएं और सर्जिकल सामान बाजार से 60 फीसदी कम दाम पर उपलब्ध होगा.