उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

झांसी में दंपति ने पहले पी शराब, फिर झगड़े के बाद कर दी पत्नी की हत्या - चिरगांव थाना झांसी में महिला की हत्या

झांसी में एक शख्स ने आपसी विवाद के बाद पत्नी की हत्या (Husband killed his wife in Jhansi) कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 8:00 AM IST

झांसी: चिरगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को आदिवासी समुदाय के शख्स ने पत्नी की हत्या (Jhansi woman murder) कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिले के झबरा बुजुर्ग गांव स्थित इंदिरा आवास में दशरथ आदिवासी पत्नी श्रीमतीवती आदिवासी के साथ रहता था. मजदूरी करके दोनों अपना जीवन व्यतीत करते थे. वहीं, दशरथ ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है और उसके शव का अंतिम संस्कार (Jhansi woman murder Chirgaon police station) करना है. सभी ग्रामीण महिला के अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा हो गए थे. लेकिन, जब लोगों ने कमरे में महिला का शव देखा तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. आरोपी दशरथ ने फिर से ग्रामीणों से कहा कि उसकी पत्नी के शव का अंतिम संस्कार जल्दी करवा दो. वहां मौजूद लोगों ने दशरथ से पूछा कि उसकी पत्नी के शरीर पर चोटों के निशान कैसे आए. दशरथ ने जवाब देते हुए कहा कि उसकी पत्नी हैडपंप पर पानी पीते समय गिर गई थी. गिरने से उसकी पत्नी को चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

दशरथ के जवाब के बावजूद भी ग्रामीणों का शक दूर नहीं हुआ. ग्रामीणों ने दशरथ को पकड़कर धमकाया तो उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-चोरी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार


चिरगांव थानाधिकारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह गरीबी से काफी परेशान था. रामनगर रोड पर स्थित एक क्रेशर पर काम करके दंपति अपना पेट भरते थे. पति ने बताया कि मजदूरी करके जब वह दोनों घर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में कबूतरा जाति की महिलाओं से कच्ची शराब खरीद कर दोनों सेवन करते थे. दशरथ पहले अकेला शराब पीता था. लेकिन बाद में दशरथ की पत्नी ने भी शराब का सेवन (Jhansi couple first drank alcohol then quarreled) करना शुरु कर दिया था.

दशरथ का कहना है कि कबूतरा जाति की शराब पीने के बाद दोनों में विवाद (Husband killed husband in Jhansi couple quarrel) हो गया था. तो उसने शराब के नशे में हैंडपंप पर ले जाकर पत्नी को पटक (Jhansi woman murder) दिया था. जिससे पत्नी के सिर में चोट लग गई थी. इसके बाद दशरथ ने उस पर पत्थर पटक दिया था. जैसे ही पत्नी बेहोश हो गई तो वह अपने कंधे पर लादकर पत्नी को घर तक ले आया था. वहीं, दशरथ अपने आपको बचने के लिए हत्या करने की बात नहीं मान रहा था. दशरथ ने बताया कि उसकी एक बेटी है. जिसकी वह तीन साल पहले शादी कर चुका है. पति-पत्नी अकेले रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उसको जेल भेज दिया है.
पढ़ें-बहन ने दूसरे समुदाय के युवक से की कोर्ट मैरिज तो नाराज भाई ने जीजा को मार दी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details