लखनऊ:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से एक 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. लखनऊ के पिंजू संजय ने सीबीएसई 12वीं के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया. स्टडी हॉल स्कूल के छात्र पिंजू को 99.2% अंक हासिल किए हैं. उन्हें 500 में 496 अंक मिले हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पिंजू ने बताया कि उनको पॉलिटिकल साइंस और साइकॉलजी में 100-100 अंक, इंग्लिश में 98 अंक मिले हैं. इसके अलावा उन्होंने इतिहास और भूगोल में 99-99 अंक हासिल किए. फिलहाल पिंजू दिल्ली विश्वविद्यालय से हिस्ट्री ऑनर्स की पढ़ाई करने का फैसला लिया है. वह कहते हैं कि पहले दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी है. करियर के बारे में अभी सोचा नहीं है. पिंजू के पिता डॉ. संजय कुमार का देहांत कुछ समय पहले हुआ है. वो अपनी मां सुजा मैथ्यू के साथ रहते हैं.
कानपुर में सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर की छात्रा ज्योत्स्ना मिश्रा को 99.4 फीसदी अंक मिले हैं. लखनऊ के लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट शारदा नगर की छात्रा अशिका ने 99% अंक हासिल किए हैं. Humanities की छात्रा ने इतिहास और मनोविज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा अंग्रेजी और पॉलिटिकल साइंस में 99-99 मिले हैं. अशिका यादव को फिजिकल एजुकेशन में 97 अंक मिले.
लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी शाखा LPS-SOUTHCITY (C.P. Singh Foundation) के प्रज्वल यादव ने 98.8% अंक हासिल किए हैं. साइंस ग्रुप के छात्र को गणित में 100, फिजिक्स में 97 अंक मिले हैं . केमिस्ट्री फिजिकल एजुकेशन और लाइब्रेरी साइंस में 99-99 अंक हासिल कर प्रज्वल यादव ने यह सफलता हासिल की है.LPS-SOUTHCITY (C.P. Singh Foundation) की छात्रा आयुषी अवस्थी ने 98.4% अंक हासिल किए हैं. आयुषी को गणित में 97, फिजिक्स केमिस्ट्री व लाइब्रेरी साइंस में 99-99 , कंप्यूटर साइंस में 100 और अंग्रेजी में 97 अंक मिले हैं.