उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: कबाड़ की गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने पाया काबू - प्लास्टिक गोदाम में लगी आग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात एक कबाड़ की गोदाम में आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग.

By

Published : Oct 28, 2019, 11:44 AM IST

लखनऊ: राजधानी में दिवाली की रात कई इलाकों में आग का कहर देखने को मिला. पुराने लखनऊ के थाना सहादतगंज में कैम्पल रोड स्तिथ हरि सिंह के फार्म पर बनी कबाड़ की गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखा प्लास्टिक का सामान जल कर खाक हो गया.

कबाड़ की गोदाम में लगी भीषण आग.

हरि सिंह फार्म पर जूली नामक व्यक्ति की कोल्ड ड्रिंक की एजंसी के पास कबाड़ का बड़ा गोदाम है. गोदाम में कूड़े से बीनी हुई पॉलीथिन की आढ़त और प्लास्टिक के सामान का भी गोदाम है. इस गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते गोदाम में मौजूद प्लास्टिक और पॉलीथिन ने भीषण आग पकड़ ली, जिसके चलते तेज लपटें और धुंआ उठता देख लोगों ने पुलिस के साथ दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: पटाखा बाजार में लगी आग, दो झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details