लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुक्के के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध है लेकिन यहां युवा और हुक्का बार मालिक इस प्रतिबंध को धुएं में उड़ा रहें हैं. पुलिस कई हुक्का बार सीज कर अपनी पीठ थपथपाती है. बावजूद इसके उसी पुलिस की साठगांठ से शहर में सैकड़ों हुक्का बार संचालित हो रहे है.
बता दें कि लखनऊ के गाजीपुर इलाके में नीलगिरी कांप्लेक्स स्थित लक्स रेस्टोरेंट के संचालक रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चला रहे थे. इस दौरान गाजीपुर पुलिस ने छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की कार्यवाही के बाद ये माना जा रहा था कि अब यहां हुक्का बार चलना नामुमकिन है. लेकिन एक बार फिर रेस्टोरेंट की आड़ में लोगों को हुक्का परोसा जा रहा है. ईटीवी भारत ने ऐसे ही दो हुक्का बार की जांच पड़ताल की. इन हुक्का बार से जो तस्वीरें हाथ लगीं हैं वह चौंकाने वाली हैं.
जब ईटीवी भारत की टीम लक्स रेस्टोरेंट के पास पहुंची तो वहां उसे रेस्टोरेंट के सामने ही डायल 112 की गाड़ी और पुलिस कर्मी खड़े दिखे. पुलिस को तैनात देखकर लगा कि अब यहां हुक्का नहीं परोसा जाता होगा. इसी बीच जब ईटीवी भारत की टीम पहले तल पर चल रहे लक्स रेस्टोरेंट में पहुंची तो अंदर का नजारा होश उड़ाने वाला था. कम लाइट के हॉल में दर्जनों युवक-युवतियां हुक्का पीते दिखाई दिए. संवाददाता ने भी हुक्का आर्डर किया और थोड़ी देर बाद बिना पिये ही बिल काउंटर पर गए. मैनेजर शुभम् वर्मा ने कहा, 'सर आप इतने जल्दी जा रहे हैं. यहां तो लोग रात को 2 बजे तक बैठते है. संवाददाता को बाकायदा मैनजर की तरफ से हुक्का का प्रिंटेड बिल दिया गया'.
दरवाजा अंदर से रहता है लॉक, मुखबिर भी रहते है तैनात :लक्स से बाहर निकलते ही दरवाजे पर ईटीवी संवाददाता को एक लड़का खड़ा दिखा. उसने अंदर से डोर को लॉक लगाए रखा था. उससे पूछा गया कि आखिर यह दरवाजा बंद क्यों है? जवाब में उसने कहा कि यहां हुक्का चल रहा है तो क्या दरवाजा खुला रखेंगे. साथ ही दो मुखबिर भी तैनात किया गया है जो नीचे से ऊपर रेस्टोरेंट जाने वाले हर एक व्यक्ति की जानकारी संचालक को देता है.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार
19 अप्रैल को पुलिस ने लक्स में कई थी छापेमारी :जिस लक्स में खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा है, वहां बीते 19 अप्रैल को गाजीपुर थाना प्रभारी ने छापेमारी करते हुए संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था. छापेमारी के बाद एक बार फिर लक्स में युवाओं को हुक्का परोसा जाने लगा.