लखनऊ: ड्रोन को बनाने वाले मिलिंद राज ने अपनी कंपनी में ही इसका इस्तेमाल करने का मन बनाया है. उनका कहना है कि वह बाद में स्वीगी, जोमैटो, ग्रॉफर और अमेजन जैसी कंपनियों को जोड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं. मिलिंद राज नाम के ड्रोन टेक्नीशियन ने इसे तैयार किया है. मिलिंद राज वही टेक्निशियन है, जिसके रोबोट ने 2018 में राजधानी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिति के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया था. मिलिंद इससे पहले भी नेशनल सिक्योरिटी और कोरोना में दवा छिड़काव को लेकर बेहतरीन ड्रोन बना चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलिंद के रोबोट को देख कर उसको शाबासी दी थी और जीवन में बहुत आगे जाने की प्रेरणा दी थी.
काम आई पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, अब राजधानी में ड्रोन से होगी 'होम डिलीवरी' - home delivery by drone lucknow
लखनऊ में अगले महीने से ड्रोन के जरिए घरेलू सामान की होम डिलीवरी ड्रोन से शुरू होगी. इसमें सामान्य होम डिलीवरी के मुकाबले कम समय लगेगा.
home delivery through drone in lucknow from next month
मिलिंद को साल 2014 में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने ड्रोन मैन ऑफ इंडिया की उपाधि दी थी. वह लखनऊ के गोमती नगर इलाके में रहते हैं. इस फील्ड में उन्हें बचपन से रुचि है. उन्होंने तीसरी क्लास में ही इलेक्ट्रिक शॉर्पनर बना दिया था. जब वह 7वीं में पढ़ते थे तो क्वांटा रोबोटिक्स जैसे इंटरनेशनल इवेंट में 30 देशों को हराकर सेंकड प्राइज जीते थे.