लखनऊ: लखनऊ में भारी बारिश की वजह से लोग परेशान हैं. तड़के सुबह लखनऊ के स्कूलों में छुट्टी का आदेश जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी किया. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज पूरा दिन लखनऊ में बारिश होने की संभावना है. बीती रात भी जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया. राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 160.3 मिमी बारिश हुई.
घुटने भर पानी में दिखीं कमिश्नर रोशन जैकब घुटने भर पानी में दिखीं कमिश्नर रोशन जैकब: लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने शुक्रवार सुबह शहर में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया. खुद पानी में घुसकर आईएएस अफसर रोशन जैकब उन इलाकों में पहुंचीं, , जहां पर पानी भरा हुआ है. इसमें जानकीपुरम, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, रिवरफ्रंट कॉलोनी आदि शामिल है. कमिश्नर रोशन जैकब ने अधिकारियों को जलजमाव की समस्या को निजात दिलाने का आदेश दिया.
सूर्य पाल गंगवार, जिलाधिकारी लखनऊ ने बताया कि जनपद के समस्त क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण आज 16 सितंबर 2022 को प्रातः 3.45 पर नगर आयुक्त द्वारा दी गयी जल भराव की सूचना के आधार पर शुक्रवर को सभी बोर्ड्स के कक्षा 12 तक के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है. समस्त विद्यालयों को यह आदेश व्हाट्सप्प आदि माध्यमों से तत्काल उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि अभिभावकों को ससमय सूचित किया जा सके.
लखनऊ में हेल्पलाइन नंबर जारी:मूसलाधार बारिश और जलभराव के चलते लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. ये नंबर 1533, 9151055671, 9151055672, 9151055673 हैं. किसी अप्रिय घटना या फिर दुर्घटना होने की संभावना पर इन नंबर पर लोग इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं.
कानपुर में 12 वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश:जिलाधिकारी विशाख जी ने कानपुर में भारी बारिश के चलते कक्षा 12 तक के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों को 16 सितंबर को बंद करने का आदेश दिया है. उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से स्कूलों को सूचित करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड: फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता