उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना का काम तेजी से किया जा रहा: योगेंद्र उपाध्याय - establishment of universities

लखनऊ लोकभवन में आज प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में नए विश्‍वविद्यालयों और महाविद्यालयों की स्‍थापना तेजी से की जा रही है.

etv bharat
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय

By

Published : Jul 10, 2022, 9:55 PM IST

लखनऊ:आज लोकभवन में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने अपने विभाग के सौ दिवस के रिपोर्ट कार्ड को पेश किया. आईटी विभाग के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा है कि यूपी में नए विश्‍वविद्यालयों और महाविद्यालयों को शुरू करने का काम तेजी से किया जा रहा है.

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने प्रेसवार्ता में कहा कि विभाग की ओर से निर्धारित सौ दिनों के लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर लिया गया है, जिसके तहत प्रदेश में महाविद्यालयों और विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना का काम तेजी से हो रहा है.

उन्‍होंने कहा कि नए विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना के लिए दी जाने वाली परमिशन को सरल, सहज करने का काम किया जा रहा है. राजकीय महाविद्यालयों में 172 पदों पर प्रोफेसर की पदोन्‍नति की जा चुकी है. अशासकीय सहायता प्राप्‍त महाविद्यालयों में 422 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर बनाया गया है. निजी विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना के लिए प्रक्रिया को सरल करते हुए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: स्कूल में शिक्षिका ने छात्र के मुंह में डाली छड़ी, निलंबित

मथुरा और ग्रेटर नोएडा में यूनिवर्सिटी की स्‍थापना के लिए मंजूरी दी जा चुकी है. प्रदेश में ई लर्निंग पार्क की स्‍थापना और चार राजकीय महाविद्यालयों का काम पूरा कर लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि आईटी विभाग की ओर से निवेशकों को प्रेरित किया गया है, जिसके तहत 20 हजार करोड़ के निवेश का अनुमोदन किया जा चुका है. मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि आगरा, गौतमबुद्धनगर, सोनभद्र, मैनपुरी बिजनौर में र्स्‍टाटअप इको सिस्टम के विकास के लिए अनुमोदन किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details