उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुर्सी रोड पर एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार दो लोग जख्मी हो गए.

car overturned on kursi road in lucknow
तेज रफ्तार कार पलटी

By

Published : Nov 16, 2020, 3:17 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में कुर्सी रोड पर सनातन आश्रम के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए. सड़क के बीच में कार पलटने से इलाके में कुछ देर के लिए जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को रास्ते से हटाकर, कार सवार घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया.

कुर्सी रोड पर पलटी इंडिगो कार

राजधानी में ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर अभियान चलाए जा रहा है. लेकिन, लोग निर्धारित गति सीमा का लगातार उलल्घंन करते रहते हैं. जिसके कारण आये दिन हादसे होते हैं. ऐसा ही हादसा रविवार को कुर्सी रोड पर देखने को मिला. जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसे में कार सवार दो लोग जख्मी

गुडंबा इंस्पेक्टर रितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, कुर्सी रोड पर इंडिगो कार ( यूपी 32 एफवाई 8024 ) तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार विवेक और नरेंद्र घायल हो गए. जिनको पास के अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों इलाज कराने के बाद घर के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details