लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर की चेयरमैन बबिता जायसवाल के वित्तीय अधिकार सीज किए जाने के शासन के आदेश पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है. न्यायालय ने पाया कि प्रथम दृष्टया चेयरमैन को पद से हटाने की कोई कार्यवाही बगैर वित्तीय अधिकार सीज करने का आदेश जारी किया गया है.
यह आदेश न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय व न्यायमूर्ति रजनीश कुमार की खंडपीठ ने चेयरमैन बबिता जायसवाल की याचिका पर पारित किया है. याची की ओर से शासन द्वारा 3 अगस्त को जारी वित्तीय अधिकार सीज करने सम्बंधी आदेश को चुनौती देते हुए दलील दी गई थी कि 2 मई 2022 को उन्हें जारी कारण बताओ नोटिस में उन पर सिर्फ एक आरोप लगाते हुए, उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया था. इसके पूर्व 2 मई 2019 को भी एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जिसमें उनसे पूछा गया था कि उन्हें उनके पद से क्यों नहीं हटाया जाए.
यह भी पढ़ें:नकली गुटखा बनाने वाली कंपनियों के निदेशकों को हाईकोर्ट से राहत