लखनऊ:हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह व उसके गिरोह द्वारा कब्जा किए गए एक घर को खाली करा कर मकान वादी को देने का आदेश बहराइच एसपी को दिया है.
यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने गब्बर सिंह के आदमी कहे जाने वाले महेंद्र सिंह उर्फ अभय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. याचिका का विरोध करते हुए सरकारी वकील राव नरेंद्र सिंह ने दलील दी कि अभियुक्त गब्बर सिंह गिरोह का है. जिस पर 65 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वर्तमान मामले के वादी का बहराइच के डिगिहा तिराहे स्थित मकान पर जबरन कब्जा करने का आरोप अभियुक्त पर है. अभियुक्त ने गब्बर सिंह के लिए ही वादी के मकान पर अवैध कब्जा किया हुआ है.