प्रयागराज: UPPCS-2021 की भर्ती परीक्षा को रद्द किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा के प्रारंभिक परिणाम को रद्द किए जाने के एकल पीठ के आदेश को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में विशेष अपील दाखिल की है और इस आदेश पर रोक लगाते हुए इसे रद्द किए जाने की मांग की है. कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तिथि निर्धारित की है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ कर रही है.
हाईकोर्ट की एकल पीठ ने UPPCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा केजारी परिणाम को पूर्व सैनिको को पांच फीसदी का लाभ न दिए जाने पर रद्द कर दिया था. इससे आयोग के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है. आयोग UPPCS-2021 की प्रांरभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर मुख्य परीक्षा कराने के बाद साक्षात्कार ले रहा था. इस मामले में जूनियर वारंट ऑफिसर सतीश चंद्र शुक्ला व तीन अन्य ने याचिका दाखिल कर UPPCS-2021 की घोषित प्रारंभिक परीक्षापणिाम को चुनौती दी थी.
कहा गया था कि यूपी सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बावजूद पूर्व सैनिको को इस भर्ती परीक्षा में आरक्षण नहीं दिया गया. हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सुनवाई कर अपने आदेश में प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को रद्द करते हुए नए सिरे से परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. आयोग ने इस आदेश को चुनौती देते हुए विशेष याचिका दाखिल की है.