उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 22 लोगों की मौत, आज भी बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून और मध्य प्रदेश में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्रफल, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवर्ती परिसंचरण के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश रहेगी. आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 2 दिन बाद फिर से भारी बारिश होने का अनुमान है.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश

By

Published : Sep 17, 2022, 10:33 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई जबरदस्त बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है. दूसरी तरफ शुक्रवार को प्रदेशवासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. प्रदेश भर में बारिश के कारण 22 लोगों को मौत हो गई. जगह-जगह जलभराव, गलियों, मोहल्लों, घर, सड़कों में जलभराव से लोग दिनभर जूझते रहे. बारिश से ट्रांसफार्मर और पेड़ों की डाल गिरने से लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसे को दुरुस्त करने में 10 से 12 घंटा लगे, जिसके बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी.

राजधानी लखनऊ में भी हालत खराब रही. एक दिन की ही बारिश में नगर निगम के दावों की भी पोल खुल गई. फिलहाल शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक हल्की बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली. गुरुवार रात हुई बारिश का पानी भी धीरे-धीरे कम हो गया. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को भी कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में जारी की बारिश की चेतावनी

रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है.

औरेंज अलर्ट
जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, हरदोई, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में औरेंज अलर्ट जारी किए हैं.

यलो अलर्ट
चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, लखनऊ, अमेठी, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बलरामपुर और आसपास के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश से प्रदेश में 22 लोगों की मौत
वहीं, प्रदेश में 22 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा मौत लखनऊ में दीवाल गिरने से हुई. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा उन्नाव में 5, फतेहपुर में 3, झांसी में 1, रायबरेली में 1, प्रयागराज में 2, सीतापुर में 1, कन्नौज में आकाशीय बिजली से 1 और सोनभद्र में सर्पदंश से 2 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में भारी बारिश से अलग-अलग जिलों में 11 लोग घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़े-UP GOLD SILVER PRICE: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें आज का रेट

इन जिलों में हुई बारिश

अंबेडकर नगर 20, अमेठी 23, अयोध्या 53, आजमगढ़ 25, बहराइच 108, बलिया 63, बलरामपुर 64, बांदा 10, बाराबंकी 192, बस्ती 20, देवरिया 78, फतेहपुर 52, गाजीपुर 52,गोंडा 59, गोरखपुर से 40, हरदोई 30, जौनपुर 19, कन्नौज 33, कानपुर 47, कानपुर देहात 15, कौशांबी 15, लखीमपुर खीरी 58, कुशीनगर 20, लखनऊ 116, महाराजगंज 36, मऊ 110, प्रतापगढ़ 10, रायबरेली 21, संतकबीरनगर 48, संत रविदास नगर 33, श्रावस्ती 83, सिद्धार्थनगर 37, सीतापुर 72, सुल्तानपुर 18 , उन्नाव 14, वाराणसी 26, औरैया 17, बिजनौर 48, फिरोजाबाद 12, हमीरपुर 70, हापुर 10, जालौन 28, झांसी 51, ज्योतिबा फुले नगर 24, काशीराम नगर 10, ललितपुर 10, महोबा 18, मैनपुरी 24, मेरठ 25, मुरादाबाद 16, मुजफ्फरनगर 60, शामली 14, सहारनपुर 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

सामान्य से 428% अधिक हुई बारिश

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 6.1 मिली मीटर के सापेक्ष 32.2 मिलीमीटर बारिश हुई है जो कि सामान्य से 428% अधिक है. इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 6.6 के सापेक्ष 41.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 524 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 5.2 मिली मीटर के सापेक्ष 19.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 272 प्रतिशत अधिक है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
शुक्रवार को को राजधानी लखनऊ में बहुत हल्की बारिश हुई. लेकिन गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक हुई जोरदार बारिश का पानी दिनभर लखनऊ वासियों को परेशान करता रहा. ज्यादातर गली, मोहल्लों में जलभराव होने के साथ ही प्रमुख सड़कें भी पानी पानी हो गई. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को भी लखनऊ में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है. अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. मौसम में आद्रता अधिकतम 100% और न्यूनतम 88% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियश कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़े-Petrol Diesel Price Today: जानें आज क्या हैं यूपी में पेट्रोल और डीजल के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details