रामपुर:शत्रु संपत्ति प्रकरण में सांसद आजम खां की जमानत अर्जी को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके पहले की तारीख में सुनवाई टल गई थी. वर्ष 2019 में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने का आरोप लगा था और इस प्रकरण में सांसद आजम खां के खिलाफ अजीम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस केस में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी.
आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं. उनके साथ उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खां भी सीतापुर जेल में हैं. वैसे इस प्रकरण में अब्दुल्ला आजम की जमानत हो चुकी है. आजम खां की पत्नी विधायक डॉ. तजीन फात्मा जेल से रिहा हो गयी थीं. सांसद आजम खां ने अपने अधिवक्ता के जरिए जमानत के लिए एमपी एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, लेकिन पिछले दिनों कोरोना महामारी की कोर्ट के कार्य प्रभावित रहे.