दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की जमानत से जुड़ी शर्त पर रोक के अपने आदेश के अनुपालन पर उत्तर प्रदेश सरकार से गुरुवार को जवाब मांगा. इस संबंध में आजम खान की ओर से याचिका दाखिल की गयी थी. मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से भी जुड़ा है. गुरुवार को सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को 19 जुलाई तक का वक्त दिया है. अब सर्वोच्च न्यायालय इस मामले की सुनवाई 22 जुलाई को करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने 27 मई को आजम को जमानत देते वक्त इलाहाबाद हाई कोर्ट के जौहर विश्वविद्यालय की कुछ जमीन पर रामपुर के जिलाधिकारी को कब्जा लेने की लगाई गई शर्त पर शीर्ष कोर्ट ने उसे असंगत बताते हुए रोक लगा दी थी. आजम के खिलाफ यह मामला शत्रु संपत्ति और जमीन पर कब्जे का है.