उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

डेल्टा प्लस का खतरा: 3 हजार लोग रडार पर, 10 फीसद सैंपल का जीनोम सिक्वेंसिंग - कोविड 19

कोरोना वायरस के बदले रूप डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. देश के कई राज्यों में इस वायरस ने दस्तक दे दी है. यह वैरिएंट यूपी में अभी तक नहीं मिला है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 से ज्यादा मामले मिल चुके हैं.

डेल्टा प्लस का खतरा
डेल्टा प्लस का खतरा

By

Published : Jun 28, 2021, 2:04 PM IST

लखनऊ : यूपी में डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) का खतरा बना हुआ है. ऐसे में निगरानी कड़ी कर दी गई है. गैर राज्यों से आने वालों की मौके पर ही टेस्टिंग अनिवार्य हो गई है. वहीं कुल सैम्पल के दस फीसद तक जीनोम सिक्वेंसिंग(Genome Sequencing) होगी.

यूपी में डेल्टा प्लस लेकर अलर्ट

देश के करीब 12 राज्यों में रविवार तक डेल्टा प्लस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं यूपी ने भी खतरे को भांपते हुए 24 जून से नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया जा रहा है. वहीं पॉजिटिव आने पर आरटीपीसीआर और जीन सिक्वेंसिंग के लिए सैम्पल भेजे जा रहे हैं. अब सीएमओ डॉ संजय भटनागर ने कहा कि लैब में पॉजिटिव आने वाले 10 फीसद सैम्पल तक का जीनोम सिक्वेंसिंग होगा. इससे समयगत डेल्टा प्लस वैरिएंट की पहचान होने से फैलने से रोका जा सकेगा.

होटलों में ठहरने वालों का ब्यौरा तलब

रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, एयरपोर्ट ही नहीं अब होटल वालों पर भी नजर है. इसके लिए सभी होटल व्यवसायियों को अपने यहां ठहरने वाले लोगों का रोज ब्योरा भेजना होगा. यह ब्योरा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई गूगल सीट की लिंक पर अपडेट करना होगा. सीएमओ के मुताबिक 24 जून से अब तक तीन हजार लोग गैर राज्यों से आये हैं. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी सात दिन होम क्वारन्टीन में रखा जा रहा है. कोविड कमांड सेंटर से उनका हाल भी पूछा जा रहा है.



अब तक इन राज्यों में मिला नया वैरिएंट


देश में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 51 मरीज पाए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. वहीं तमिलनाडु में नौ, मध्य प्रदेश में सात, केरल में तीन, पंजाब, गुजरात में दो-दो, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा एवं कर्नाटक में एक-एक मरीज पाया गया है. तीन महीने के दौरान 12 राज्यों में डेल्टा प्लस के केस मिले हैं. मध्य प्रदेश में दो और महाराष्ट्र, तमिलनाडु में एक-एक की मौत भी हो चुकी है.

जून में कोरोना मरीजों का आंकड़ा

तारीख टेस्ट मरीज मौत
1 जून 3,23,079 1,317 179
2 जून 3,31,511 1,514 115
3 जून 3,40,411 1,268 108
4 जून 3,18,714 1,175 136
5 जून 3, 09,017 1, 492 120
6 जून 3, 10, 000 1,165 101
7 जून 2,80,220 0787 081
8 जून 2,84, 911 0797 094
9 जून 2,89,809 0709 089
10 जून 3,91, 000 0642 082
11 जून 2,76,719 0619 074
12 जून 2,74,811 0524 079
13 जून 2,89,243 0468 053
14 जून 2,57,441 0339 074
15 जून 2,57,135 0340 057
16 जून 2,86,396 0310 050
17 जून 2,90,234 0336 069
18 जून 2,91,123 0291 053
19 जून 2,73,426 0294 051
20 जून 2,63,769 0 251 046
21 जून 2,21,901 0213 046
22 जून 2,44,275 0255 059
23 जून 2, 50,270 0208 055
24 जून 2,69,472 0229 032
25 जून 2,69, 272 0226 017
26 जून 2,66,957 0173 040
27 जून 2,77,890 0222 045

ये रखें सावधानी

  • मास्क नियमित रूप से पहनें. पहनने का तरीका भी ठीक हो.
  • छह फुट की दूरी पर रहकर बात करें. दूसरे स्थानों पर जाने पर बंद कमरे में मास्क न हटाएं.
  • बाहर से आएं तो तत्काल हाथ धोएं. बाहर निकलें तो सैनिटाइजर रखें.
  • अस्पताल, मॉल, बाजार या भीड़ में बेवजह न जाएं.
  • वैक्सीन जरूर लगवाएं. नए वैरिएंट से भी 60 फीसद तक सुरक्षा मिल सकती है.

बताया जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कई गुना तेजी से फैलता है. सरकार ने इससे निपटने के लिए टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details