उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग ने किया सर्वेक्षण, लारवा मिलने पर 19 को नोटिस - notice given 19 people due to found larva

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरकारी विभागों और अस्पतालों में मच्छर पनपने की स्थिति का सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण में डेंगू के मच्छर का लार्वा मिलने पर 19 लोगों को नोटिस दिया गया.

गंदगी में पनपता है डेंगू का लार्वा.

By

Published : Nov 23, 2019, 9:26 AM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के 6 नए मरीज मिले हैं. सभी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है. फाइट द फाइट अभियान के तहत कई जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और सर्वेक्षण किया. लार्वा मिलने पर नोटिस थमाया गया. नोटिस में सभी विभागों को अपने यहां से गंदगी युक्त पानी हटाने और डेंगू से बचाव के लिए तमाम व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सर्वेक्षण

  • शुक्रवार को लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर मच्छर पनपने की स्थितियों का सर्वेक्षण किया.
  • टीम ने सरकारी विभाग समेत अस्पतालों को मिलाकर लगभग 7170 जगहों पर सर्वेक्षण किया.
  • सर्वेक्षण के दौरान डेंगू का लार्वा मिलने पर 19 लोगों को नोटिस भी थमाया गया.
  • इस दौरान लोगों को घरों में पनप रहे डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जागरूक किया गया.
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को कहा कि अपने घर के अंदर जैसे कूलर में, गमले में, छत पर पड़े टायर में पानी इकठ्ठा न होने दें.
  • पशु पक्षियों के पीने का पानी ज्यादा दिन तक रखा न रहे और घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें.
  • दिन में पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  • बुखार होने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जिससे समय रहते डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें- महोबा: जिले में डेंगू ने दी दस्तक, डेंगू की चपेट में एक ही परिवार के 5 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details