उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग - स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट

भारत में मंकी पॉक्स के दो मामले सामने आने के बाद राजधानी में स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट हो गए हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट हेल्थ आर्गेनाईजेशन के बीच बैठक हुई.

मंकी पॉक्स
मंकी पॉक्स

By

Published : Jul 22, 2022, 7:17 PM IST

लखनऊ : मंकी पॉक्स को लेकर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट हेल्थ आर्गेनाईजेशन के बीच बैठक हुई. इसमें मंकी पॉक्स प्रभावित देश व राज्य से आए यात्रियों की स्क्रीनिंग का फैसला किया गया.

मंकी पॉक्स वायरस संक्रमण के कारण होती है. इसमें भी स्मॉल पॉक्स की तरह ही लक्षण होते हैं. हालांकि मंकी पॉक्स के लक्षण स्मॉल पॉक्स की तरह गंभीर नहीं, बल्कि हल्के होते हैं. मंकी पॉक्स बहुत कम मामलों में ही घातक होता है. यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि इसका चिकन पॉक्स से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें : वरिष्ठ बीजेपी नेता भारत दीक्षित का हालचाल लेने पहुंचे सीएम योगी, कहा- स्वस्थ रहिए मस्त रहिए

मंकी पॉक्स के आम लक्षणों में बुखार भी आता है. संक्रमित व्यक्ति को तेज सिरदर्द की परेशानी हो सकती है. मंकी पॉक्स में रोगी को मांसपेशियों और कमर व पीठ में दर्द की समस्या भी हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details