लखनऊ : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. बढ़ते केसों को देखते हुये अब एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी. संदिग्ध मरीजों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. साथ ही ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट पर फोकस किया जाएगा.
कोरोना से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने रोजाना एक से डेढ़ लाख तक जांच करने का फैसला किया है. शनिवार को 131 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत के मुताबिक बस स्टॉप, रेलवे और एयरपोर्ट पर भी जांच का अभियान तेज किया जाएगा. हाईवे पर भी जांच टीमें लगाई जाएंगी. संक्रमण प्रभावित राज्य व जिलों से आने वाले लोगों पर टीम की खास नजर होगी. उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके.
156 लोगों ने वायरस को हराया :शनिवार को 156 लोगों ने वायरस को हराया. प्रदेश में कोरोना के कुल 911 एक्टिव मामले हैं. एक दिन में 4,37,376 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
ये भी पढ़ें : अनफिट स्कूली वाहनों पर गिरी परिवहन विभाग की गाज