उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बेल के शरबत से दूर होती है गैस, कब्ज और अपच की समस्या - बेल का शरबत

सेहत की हर समस्या के लिए बेल का शरबत रामबाण जूस है. बेल का शरबत आपकी इम्यूनिटी को भी स्ट्रांग करता है. वहीं बेल का शरबत पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर माना जाता है.

Bel Ka Sharbat Peene Ke Fayde
Bel Ka Sharbat Peene Ke Fayde

By

Published : Jul 14, 2021, 9:17 AM IST

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के फिजिशियन डॉ सुनील कुमार बताते हैं कि बेल में मौजूद विटामिन-ए आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद है वहीं आयरन और जिंक बालों की सेहत का ध्यान रखते हैं. इसके शरबत का सेवन करने से कब्ज से परेशान लोगों को भी राहत मिलती है. इसको पीने से गैस, कब्ज और अपच की समस्या से आराम मिलता है.

बेल का शरबत पीने के फायदे

क्वीन मेरी अस्पताल की डॉ. रेखा सचान बताती हैं कि बेल का शरबत सभी की सेहत के लिए फायदेमंद होता है. गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अधिक गर्मी लगती है. सेहत भी बिगड़ने लगती है. अगर रोज दो ग्लास गर्भावती महिलाएं बेल का जूस पिएगी तो उनके लिए फायदेमंद रहेगा. पेट में ठंडक पहुंचेगी. साथ ही ग्लूकोज की भी कमी नहीं होगी. बेल का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले बेलन की मदद से बेल के फल को तोड़कर इसके बाहरी मोटे छिलके को इसके गूदे से अलग कर दें. अब गूदे में से बीज निकाल दें. ध्यान रखें कई बार बेल के फल के बीज के आस-पास बहुत सारा जैल लगा होता है, जो स्वाद में कड़वा होता है. इसे यदि हटाया न किया जाए तो शरबत में भी कड़वाहट आने लगती है.

इसके बाद एक बड़े बाउल में बेल के फल का गूदा लें और उसमें 1 ग्‍लास पानी डालकर अच्‍छी तरह से मिलाएं. ऐसा करने से आप गूदे को अच्‍छे से मिक्‍स भी कर पाएंगे और उसमें मौजूद बीज भी अलग हो जाएंगे. अब एक बड़ी छन्‍नी से इस मिश्रण को छान लें. छन्‍नी में थोड़ा और पानी डालें ताकि जितना हो सके गूदे से रस निकल जाए. अब आप चाहें तो इसमें अपने स्‍वादानुसार चीनी डाल सकते हैं. अब एक ग्‍लास में पुदीने की पत्तियां डालकर चुटकीभर नमक डालें. अब इसमें बेल का शरबत मिलाकर सर्व करें. अगर आप चाहें तो इसमें बर्फ भी डाल सकते हैं.


बेल का शरबत पीने के फायदे
- यह दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाने में सहायक है.
- गैस, कब्ज की समस्या में राहत देता है.
- कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियंत्रित रखने में मददगार है.
- गर्भवती महिलाओं के नवजात के लिए फायदेमंद है.
- दस्त और डायरिया की समस्या में भी फायदेमंद है.
- पेट को ठंडक देता है.
- नई मांओं के लिए भी फायदेमंद है.
- कैंसर से बचाव में असरदार माना जाता है.
- खून साफ करने में सहायक होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details