लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस आपात सेवा डायल 112 में 5 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद 48 घंटे के लिए डायल 112 कार्यालय को सील कर दिया गया है. बिल्डिंग के अंदर आने-जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है. इस दौरान पूरे बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा. डायल 112 के कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों को घर पर रहकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
लखनऊ: डायल 112 मुख्यालय में 5 कोरोना मरीज, 48 घंटे के लिए हेड क्वार्टर सील - डायल 112 मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव
11:43 June 20
वर्क फ्रॉम होम CO और प्रयागराज केंद्र कॉल टेकिंग करते रहेंगे
एडीजी असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 में तैनात एक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद 30 व्यक्तियों की जांच कराई गई. इस दौरान 5 अन्य कर्मचारियों में भी कोविड-19 के लक्षण पाए गए. इन कर्मचारियों के संपर्क में आए हुए लोगों की पहचान की जा रही है. वहीं डायल 112 के कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद करने के निर्देश एडीजी असीम अरुण ने जारी किए.
एडीजी असीम अरुण ने बतायाा कि कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि वे दोपहर की शिफ्ट पूरी कर घर जाए और घर से ही काम करें. भवन से सभी व्यक्तियों को बाहर रखने के निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज केंद्र कॉल रिसीव करने का काम करते रहेंगे.
एडीजी असीम अरुण ने बताया कि अगर डायल 112 पर फोन न मिले तो सोशल मीडिया हैंडल पर 1073 मिलाकर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष को शिकायत की जा सकती है. उन्होंने बताया शिकायतकर्ता डायल 112 के ट्विटर हैंडल पर भी शिकायत दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-सेना को आजाद करे सरकार, हमारे जवान इतने सस्ते नहीं कि मरते रहें: रिटा. मेजर