लखनऊ:हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष हाथरस कांड की पीड़िता के परिवार ने न्याय मित्र ने कहा है कि हाथरस में उन्हें असुरक्षा व अलग-थलग कर दिया जाना महसूस होता है. उन्होंने अनुरोध किया कि ऐसी स्थिति को देखते हुए, पीड़िता के बड़े भाई को नोएडा में नौकरी दी जाए. वहीं, न्यायालय ने पीड़िता के परिवार को नियमों के तहत लाभ दिए जाने के प्रश्न पर अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है. मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी.
यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने हाथरस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर ‘गरिमापूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार’ शीर्षक से दर्ज जनहित याचिका पर पारित किया है. सुनवाई के दौरान मामले में न्याय मित्र नियुक्त किए गए वरिष्ठ अधिवक्ता जेएन माथुर ने न्यायालय को बताया कि पीड़िता के पिता, भाई व भाभी ने उनसे सम्पर्क कर बताया कि सरकार के द्वारा हाथरस में नौकरी या घर दिए जाने पर उन्होंने वहां असुरक्षा महसूस होने के कारण अनिच्छा जाहिर की थी.
नोएडा में उनके परिवार व रिश्तेदारी के लोग हैं. वे वहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने अनुरोध किया कि यदि भाई को नोएडा में सरकारी नौकरी दी जाती है तो पिता को भी वहां प्राइवेट नौकरी मिलने में आसानी होगी. सुनवाई के पश्चात न्यायालय एससी-एसटी एक्ट व एससी-एसटी रूल्स के तहत पीड़िता के परिवार को लाभ दिए जाने के प्रश्न पर अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है.