लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता, जो पिछले 5 साल से तन-मन-धन से संगठन के साथ लगे हुए थे. इन कार्यकर्ताओं को मंत्रियों के स्टाफ में शामिल किया जाएगा. इनको करीब 50 हजार रुपये वेतन और दूसरी सुविधाएं मिलेंगी. पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची मंत्रियों को दे रही है. इनमें से कम से कम एक कार्यकर्ता को एक मंत्री अपने साथ काम पर लगाया जाएगा.
मंत्रिमंडल गठन के बाद उनके स्टाफ में शामिल होने के लिए अनेक लोग कतार में हैं. कोई भी मंत्री अपने व्यक्तिगत स्टाफ में कुछ निजी लोगों को स्थान दे सकता है. इनको एक अच्छी तनख्वाह और दूसरी सुविधाएं सरकार की ओर से दी जाती हैं. मंत्री आमतौर से अपनी पसंद के लोगों को अपने स्टाफ में चुनते हैं.