उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी के बर्थडे पर आज लगेंगे मेगा कैंप, यूपी की आधी आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी में 18 साल से ऊपर 50 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गयी है. यह देश में सर्वाधिक है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मेगा कैम्प लगेंगे. इस दौरान मौके पर ही पंजीकरण कर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

half-population-of-up-gets-first-dose-of-corona-vaccine-mega-camps-today
half-population-of-up-gets-first-dose-of-corona-vaccine-mega-camps-today

By

Published : Sep 17, 2021, 1:13 AM IST

लखनऊ: यूपी में तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार का वैक्सीनेशन अभियान जारी है. ऐसे में 18 साल से ऊपर 50 फीसदी आबादी को पहली डोज लग चुकी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मेगा कैम्प लगेंगे. इस दौरान मौके पर ही पंजीकरण होगा और वैक्सीन लगाई जाएगी.


अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को 4 हजार 45 बूथ बनाए गए. इसमें 3,934 सरकारी व 111 प्राइवेट बूथ थे. इन पर शाम तक 4 लाख के करीब डोज लगाई गईं. ऐसे में कुल वैक्सीनेशन का ग्राफ नौ करोड़ 7 लाख पार कर गया. यह देश में सर्वाधिक है. इस दौरान पहली डोज का आंकड़ा साढ़े सात करोड़ व दूसरी डोज का आंकड़ा डेढ़ करोड़ हो गया. 18 वर्ष से ऊपर 50 फीसदी आबादी को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है. शुक्रवार को मेगा कैम्प लगेंगे. इसमें 25 लाख से अधिक डोज लगाने का लक्ष्य है.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक 18 वर्ष से ऊपर 48 फीसदी आबादी को वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है. वहीं इसी सप्ताह राज्य की 50 फीसद आबादी टीकाकरण की पहली डोज से कवर हो जायेगी. इससे संक्रमण का प्रसार रोकने में मदद मिलेगी. वहीं राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जाती थी.

जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम ने आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरू किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया. मगर, केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाईं. वहीं 3 अगस्त को मेगा कैम्प लगाए गए.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में मूसलाधार बारिश, सीएम योगी ने दो दिन स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का दिया निर्देश

शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 से अधिक को टीका लगाया गया. वहीं 16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया. 27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया गया. इसमें 11 हजार से ज्यादा केंद्र बनाए गए. इसमें अब तक की एक दिन में सबसे अधिक 30 लाख 686 डोज लगाने के रिकॉर्ड बना. अगस्त में दो करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया. वहीं सितम्बर में 3 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details