उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

युवक को पुलिस से गाली-गलौज करना पड़ा भारी, भेजा गया जेल - dubagga kotwali

कमिश्नरेट की दुबग्गा कोतवाली अंर्तगत दुबग्गा चौराहे पर सोमवार को चेकिंग चल रही थी. उस दौरान एक युवक बाइक पर बैठा हुआ था. युवक का नाम विराट बताया जा रहा है जो बेगरिया का रहने वाला है.

आरोपी
आरोपी

By

Published : May 17, 2022, 7:44 PM IST

लखनऊ :राजधानी के दुबग्गा चौराहे पर सोमवार को एक युवक को पुलिस से अभद्रता करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि चेकिंग के दौरान वाहन के पेपर दिखाने को लेकर युवक गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, कमिश्नरेट की दुबग्गा कोतवाली अंर्तगत दुबग्गा चौराहे पर सोमवार को चेकिंग चल रही थी. उस दौरान एक युवक बाइक पर बैठा हुआ था.

युवक का नाम विराट बताया जा रहा है जो बेगरिया का रहने वाला है. आरोप है कि युवक ने पूछताछ करने पर पुलिस से बदसलूकी करना शुरू कर दिया. चेकिंग के दौरान गाड़ी के पेपर दिखाने की बात से युवक भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : प्रॉपर्टी डीलर ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, परिजनों ने ईओडब्ल्यू इंस्पेक्टर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दुबग्गा चौराहे पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस वालों से उलझ गया औऱ गाली गलौज करने लगा. इसको पुलिस से बदसलूकी करने पर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details