उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में रात में मिला करते थे सेवादार

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (aacharya devrat) शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित गो आधारित प्राकृतिक कृषि को लेकर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे.

आचार्य देवव्रत
आचार्य देवव्रत

By

Published : Sep 24, 2022, 3:14 PM IST

लखनऊ : गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (aacharya devrat) ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले रातों में निकलना मुश्किल था. यहां पर सेवादार (अपराधी) घूमा करते थे. ये लोगों की जमकर सेवा करते थे. न बिजली थी. न सुरक्षा थी. ऐसे में जब मैं हरियाणा से पश्चिम उत्तर प्रदेश आया करता था, तब रात में निकल पाना भी दूभर हुआ करता था. मगर जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है उन्होंने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य के नकारात्मक दर्जे से उबार दिया है.

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित गो आधारित प्राकृतिक कृषि को लेकर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र स्थित 200 एकड़ के फॉर्म कृषि आधारित खेती से अधिक उत्पादन पर व्याख्यान दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ तारीफ करते हुये कहा कि मैं हरियाणा का हूं. इसलिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में बहुत सारी रिश्तेदारी थी. जब यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं थी तब मैं अपने रिश्तेदारों के यहां आता था. रात में बाहर निकलने के लिए मना कर दिया जाता था, अपराधियों को कोडवर्ड में सेवादार कहा जाता था और कहा जाता था कि रात में अगर आप बाहर जाएंगे तो आपको सेवादार मिल जाएंगे. उस पर बिजली ना होने से हर ओर अंधेरा रहता था. उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है उत्तर प्रदेश का माहौल ही बदल गया है. विकास पर इतना काम हो रहा है कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य के दर्जे से उबर चुका है.

यह भी पढ़ें : अवैध खनन में लगी जेसीबी से किसान की मौत के बाद हटाए गए एसडीएम बीकेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details