लखनऊ : कर्जदारों से बचने के लिए गहनों को बनाने वाले कारीगर ने 65 लाख के सोने की चोरी (65 lakh gold theft) की ऐसी थ्योरी रची कि पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए. परत दर परत जांच में सच सामने आया तो 'ज्वैलथीफ' की गुत्थी जीआरपी ने न केवल सुलझाई, बल्कि मास्टरमाइंड कारीगर को उसकी प्रेमिका व भांजे के साथ गिरफ्तार भी कर लिया.
मूलरूप से बरेली निवासी विवेक रस्तोगी ज्वेलरी कारीगर है. 29 सितंबर को विवेक अमृतसर-तिनसुतिया एक्सप्रेस ट्रेन से बनारस से बरेली जा रहा था. उसके मुताबिक, लखनऊ रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उसका बैग चोरी हो गया. जिसमें एक किलो चार सौ ग्राम सोना था. जिसे वह बनारस बेचने ले गया था. उसने पहले रेलवे हेल्प हेल्पलाइन 139 पर अपने बैग मे रखे 1400 ग्राम सोना जिसकी कीमत 65 लाख रुपये के चोरी होने की सूचना दी. उसने लखनऊ जीआरपी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज न कराके शाहजहांपुर जीआरपी थाना में इसकी एफआईआर दर्ज कराई. जहां निल में केस दर्ज कर एफआईआर लखनऊ जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया.
एसपी जीआरपी पूजा यादव ने बताया कि 65 लाख की चोरी (65 lakh gold theft) की जांच शुरू की गई. विवेक रस्तोगी से बयान लिए गए तो उसने कई बार अलग-अलग बयान दिए. जिस पर शक गहराया. इसके बाद 29 सितंबर को उस प्लेटफॉर्म जहां अमृतसर तिनसुतिया एक्सप्रेस आई थी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई. फुटेज में एक बैग को महिला व युवक ले जाते हुए देखे गए. जांच में पाया गया कि ये दोनों विवेक के संपर्क में थे. महिला लक्ष्मी यादव उसकी प्रेमिका है, जबकि युवक सुभाष नगर बरेली निवासी आशीष उसका भांजा है.
एसपी जीआरपी ने बताया कि विवेक, भांजे आशीष व प्रेमिका लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से 140 ग्राम सोना भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि बैग में 140 ग्राम ही सोना था, लेकिन कर्जदारों से बचने के लिए उसने 1400 ग्राम सोना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, ताकि लोग उससे पैसों की डिमांड न करें. चोरी का हवाला देकर वह देनदारों से बच सकें.