लखनऊ: बारिश और कांवड़ यात्रा के चलते हरी सब्जियों की कीमत में बंपर उछाल आया है. दो दिन के भीतर सब्जियों के भाव दोगुने हो गए हैं. हरा धनिया जोकि 100 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 200 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. वहीं, टमाटर के भाव भी बढ़ गए हैं. 20 रुपये किलो के भाव मिलने वाली तोरई इस समय 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. सब्जियों की कीमत में हुई वृद्धि का कारण मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही पर रोक है. इसका असर सब्जियों की कीमत पर पड़ा है. रविवार (24 जुलाई) को यूपी की राजधानी लखनऊ में क्या है सब्जियों का भाव देखिए.
UP Vegetable Price Today: हरी सब्जियों के दाम में भारी उछाल, धनिया की कीमत जानकर चौक जाएंगे आप - यूपी में सब्जियों का रेट
देश में महंगाई से आम जनता परेशान है. इसका असर रोजमर्रा की हर चीज में दिखने लगा है. फल के बाद अब सब्जियों के दाम भी आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ रहे हैं. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. खासकर हरी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
UP Vegetable Price Today