लखनऊ: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) ने बुधवार को कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद आज पूरे विश्व की आवश्यकता है. समाज के कमजोर वर्गों को भी सशक्त बनाने के लिए उनका यह मंत्र पूरी दुनिया के लिए विमर्श का विषय बन चुका है. जिस पर अनेक शोध भी हो चुके हैं. ये बाते उन्होंने सतह से शिखर तक अंत्योदय का शंखनाद विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कहीं. कलराज मिश्र ने कहा कि आज पूरी दुनिया में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के लिए पंडित दीनदयाल के अंत्योदय के विचार पर शोध किया जा रहा है. इस पर संगोष्ठी लगातार होनी चाहिए.
कलराज मिश्र बोले, पंडित दीनदयाल का मानववाद आज पूरे विश्व की आवश्यकता - राज्यपाल कलराज मिश्र
लखनऊ एक संगोष्ठी में पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज पूरे विश्व को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की जरूरत है.
मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि उपाध्याय विचारों की राजनीति के प्रबल पक्षधर आज के दौर में जब मतभेद था कि कितना ही विरोधी विचार क्यों न हो उसे सुना जाना चाहिए और तर्कसंगत विश्लेषण किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री प्रभावी नेतृत्व और संघ के मार्गदर्शन में दीनदयाल जी के विचार भलीभांति फलीभूत हो रहे हैं. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को केन्द्र में रखकर ही आर्थिक और सामाजिक जा रहा है. योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी ने किया.
यह भी पढ़ें:आज हम बिल्कुल आजाद भारत में हैं, ऐसा न मानने वालों को विचार करने की आवश्यकताः कलराज मिश्र