उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कलराज मिश्र बोले, पंडित दीनदयाल का मानववाद आज पूरे विश्व की आवश्यकता - राज्यपाल कलराज मिश्र

लखनऊ एक संगोष्ठी में पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज पूरे विश्व को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की जरूरत है.

etv bharat
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Aug 24, 2022, 4:47 PM IST

लखनऊ: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) ने बुधवार को कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद आज पूरे विश्व की आवश्यकता है. समाज के कमजोर वर्गों को भी सशक्त बनाने के लिए उनका यह मंत्र पूरी दुनिया के लिए विमर्श का विषय बन चुका है. जिस पर अनेक शोध भी हो चुके हैं. ये बाते उन्होंने सतह से शिखर तक अंत्योदय का शंखनाद विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कहीं. कलराज मिश्र ने कहा कि आज पूरी दुनिया में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के लिए पंडित दीनदयाल के अंत्योदय के विचार पर शोध किया जा रहा है. इस पर संगोष्ठी लगातार होनी चाहिए.

संगोष्ठी में राजस्थान के राज्यपाल
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातनी परम्परा के पोषक थे. उन्होंने वैदिक दर्शन के प्रवाह में एकात्म मानव दर्शन का ज्ञान दिया है. जिसमें भारतीय समाज, राजनीत, अर्थनीति और राष्ट्र निर्माण के मूल तत्व सन्निहित है. पं. दीनदयाल व्यस्तता के कारण अपने जीवन काल में समय के अभाव में एकात्म मानववाद के जीवन दर्शन को लोकव्यापी एवं युगानुकूल भले ही न बना पाए हों, लेकिन आज उनके सिद्धांतों पर चलते हुए सबका साथ-सबका विकास आज की सरकार का मूल मंत्र है. आत्मनिर्भर भारत के लिए लोकल के लिए वोकल होकर कार्य किया जा रहा है. कोरोना काल में वैक्सीन का निर्माण और विश्व को सस्ते दर पर वैक्सीन उपलब्ध कराना पं. दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के विचार का ही व्यवहारिक रूप है. आज हर पेट रोटी, हर हाथ को काम और हर खेत में पानी का विचार भी अन्त्योदय का ही विचार है.

यह भी पढ़ें:अब वृंदावन में हनुमान जी अपने पांच भाइयों के साथ देंगे दर्शन, हुआ इस भव्य मंदिर का उद्घाटन

मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि उपाध्याय विचारों की राजनीति के प्रबल पक्षधर आज के दौर में जब मतभेद था कि कितना ही विरोधी विचार क्यों न हो उसे सुना जाना चाहिए और तर्कसंगत विश्लेषण किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री प्रभावी नेतृत्व और संघ के मार्गदर्शन में दीनदयाल जी के विचार भलीभांति फलीभूत हो रहे हैं. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को केन्द्र में रखकर ही आर्थिक और सामाजिक जा रहा है. योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी ने किया.

यह भी पढ़ें:आज हम बिल्कुल आजाद भारत में हैं, ऐसा न मानने वालों को विचार करने की आवश्यकताः कलराज मिश्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details