उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

साध्वी ऋतम्भरा सहित कई विभूतियों को बृज रत्न अवार्ड

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने साध्वी ऋतम्भरा सहित कई विभूतियों को बृज रत्न अवार्ड से सम्मानित किया. इस दौरान अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बृज भूमि राधा-कृष्ण के प्रेम की नगरी है, जिसने अपने रसोमय चिन्तन से न केवल देश में अपितु विश्व में भक्ति एवं ज्ञान की गंगा प्रवाहित की है. ऐसी धरती को मैं नमन करती हूं.

Governor Anandiben Patel
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

By

Published : Apr 5, 2021, 10:55 PM IST

लखनऊ :राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन से ऑनलाइन कार्यक्रम में सहभागिता की. उन्होंने इनक्रेडिबल इंडिया फाउण्डेशन द्वारा आगरा के एक होटल में आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्टजनों को बृज रत्न अवार्ड-2020 से सम्मानित किया. राज्यपाल ने साध्वी ऋतम्भरा सहित कई विभूतियों को सम्मानित किया.

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बृज भूमि राधा कृष्ण के प्रेम की नगरी है, जिसने अपने रसोमय चिन्तन से न केवल देश में अपितु विश्व में भक्ति एवं ज्ञान की गंगा प्रवाहित की है. ऐसी धरती को मैं नमन करती हूं. उन्होंने कहा कि बृज के गीत-संगीत और लोक परम्परा आज भी समृद्ध है. यहां की लट्ठमार होली विश्व प्रसिद्ध है.

'आगरा का इतिहास गौरवशाली'
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आगरा का इतिहास गौरवशाली रहा है. इस नगरी का आध्यात्म, साहित्य, शिल्प, ललित कलाओं आदि में विशिष्ट योगदान है. स्थापत्य कला का अद्वितीय स्मारक ताजमहल विश्व प्रसिद्ध है. आज यहां पर स्थानीय होटल द्वारा प्रख्यात विभूतियों को सम्मानित किया जाना बहुत ही सराहनीय है. आप सभी ने बृज संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में समर्पण भाव से कार्य किया है. मेरा मानना है कि किसी भी संस्कृति का संरक्षण और उसका संवर्धन किसी राष्ट्र सेवा से कम नहीं है. मैं बृज रत्न प्राप्त करने वाले सभी विशिष्ट जनों को हार्दिक बधाई देती हूं.

पढ़ें:वाराणसी पहुंची रेसलर गीता फोगाट, महिलाओं के लिए खोलेंगी रेसलिंग एकेडमी

ये विभूतियां हुईं सम्मानित
इस अवसर पर राज्यपाल ने इनक्रेडिबल इंडिया फाउण्डेशन के चेयरमैन पूरन डाबर और उनके सहयोगियों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के संरक्षण संवर्धन और जनकल्याण के लिए आपकी पहल सराहनीय है. इस अवसर पर बृज रत्न पुरस्कार 2020 प्राप्त करने वालों में मां साध्वी ऋतम्भरा, पद्मश्री संत रमेश बाबा महाराज, पद्मश्री प्रो. डॉ. ऊषा यादव, विजय सिंह चौहान, रवि टण्डन, डॉ. एमसी गुप्ता, रीना सिंह, बरखा कौर, रश्मी शर्मा मिश्रा, रमेश गोयल, राशिद खान और पवन आगरी थे. राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप पुनः तेजी से बढ़ रहा है. टीका लगाया जा रहा है. आप सभी कोरोना का टीका लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details