उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुनव्वर राणा और शफीकुर्रहमान बर्क को तुरंत गिरफ्तार करें सरकार: करणी सेना

विवादित बयान देने वाले शायर मुनव्वर राणा और सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को सरकार तुरंत गिरफ्तार करें. यह बात लखनऊ में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू ने कही.

मुनव्वर राणा और शफीकुर्रहमान बर्क को तुरंत गिरफ्तार करें सरकार: करणी सेना
मुनव्वर राणा और शफीकुर्रहमान बर्क को तुरंत गिरफ्तार करें सरकार: करणी सेना

By

Published : Aug 20, 2021, 8:18 PM IST

लखनऊ: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू ने शुक्रवार को कहा कि देश में तालिबान की वकालत करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्हें शर्म आती है कि समाजवादी सोच के लोग तालिबान की वकालत कर रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से कहूंगा कि वो मुनव्वर राणा और शफीक उर रहमान को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजें.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू


करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू ने शुक्रवार को चिनहट के चरण क्लब में सेना की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक शायर के तौर पर मैं मुनव्वर राणा की बहुत इज्जत करता था लेकिन उन्हें तालिबान की वकालत करते देखकर बड़ा धक्का लगा. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू ने कहा कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर किया जाना चाहिए. इसी तरह अलीगढ़ का नाम बदल कर हरि गढ़ करने का जो प्रस्ताव दिया गया है. उस प्रस्ताव पर तुरंत अमल किया जाना चाहिए. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हमने यह प्रस्ताव पारित कर लिया है. अब हम इसे मुख्यमंत्री को भेजेंगे.

ये भी पढ़ें- तालिबान समर्थक अफगानिस्तान जाएं: केशव प्रसाद मौर्य


सूरज पाल सिंह अम्मू ने कहा कि करणी सेना का राजनीति से कोई वास्ता नहीं है लेकिन जिस तरह का माहौल है, उसमें भगवा को मजबूत करने की जरूरत है. हम उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में फिर से भगवा को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में भगवा सम्मेलन किया जाएगा और भगवा को मजबूत करना समय की मांग है. कार्यसमिति की बैठक में करणी सेना के अध्यक्ष जय श्री राम का नारा लगाने से बचते रहे. उन्होंने वहां भारत माता की जय और सियाराम की जय के नारे लगवाए.

ये भी पढ़ें- 'उड़े जब-जब जुल्फें तेरी...'नीरज चोपड़ा के सामने लड़कियों ने डांस कर उड़ेला प्यार, पूछा 'ज्यादा तो नहीं छेड़ा न...


प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लखनऊ के जिला अध्यक्ष नितेश सिंह राठौर ने लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर करने का प्रस्ताव रखा था. कार्यसमिति की इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. कार्यसमिति में उत्तर प्रदेश के प्रभारी बाबी पारिख ने भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details