लखनऊ : होटल लेवाना अग्निकांड (hotel levana fire) में शासन ने एलडीए को कड़ा पत्र लिखा है. शासन की ओर से जारी पत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से सवाल पूछा गया है कि इस भयानक अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई. ऐसे होटल के अवैध निर्माण में केवल इंजीनियर ही क्यों दोषी हैं, बाकी अन्य अधिकारी क्यों नहीं?
गौरतलब है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने होटल लेवाना अग्निकांड (hotel levana fire) के बाद अपनी जांच रिपोर्ट में 2017 से लेकर 2022 तक इस इलाके में तैनात रहे परिवर्तन के इंजीनियरों को दोषी माना है. कुल 21 अभियंताओं की सूची शासन को प्रेषित करते हुए उन पर कार्रवाई करने की संस्तुति लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने की है. वहीं एलडीए की इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अन्य अधिकारी भी जो इस अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार हैं उनको इस रिपोर्ट में बचाने का प्रयास किया गया था. जिस बात का संज्ञान लेते हुए शासन की ओर से नोटिस जारी करके लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष से जवाब मांगा गया है.