लखनऊ : उत्तर प्रदेश के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार से नवाजा है. इनमें डॉ. प्रशांत त्रिवेदी और नितिन रमेश गोकर्ण का नाम शामिल है. अपने वर्तमान पदों के साथ इन अधिकारियों को शासन ने अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी है. सरकार ने इसकी सूचना भी जारी कर दी है. साथ ही आईएएस अधिकारियों को तत्काल अपना अतिरिक्त कार्यभार भी संभालने के लिए निर्देशित किया गया है.
प्रदेश में बड़े स्तर पर होने वाले तबादलों से पहले इन आईएएस अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है. जिन विभागों का अतिरिक्त कार्यभार आईएएस अधिकारियों को मिला है, उस विभाग में आईएएस अधिकारी के आने की उम्मीद काफी कम हो चुकी थी लेकिन सरकार के इस फैसले से एक बार फिर इन विभागों में बड़े स्तर पर कार्य होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़े-खनन घोटाले से जुड़े 5 IAS अधिकारियों को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया